Deroia News देवरिया टाइम्स।
भटनी पुलिस ने सोमवार को हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार चल रहे दो वांछितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
भटनी क्षेत्र के पड़ौली के ग्राम प्रधान के ऊपर हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने पड़ौली गांव निवासी राजन यादव व सचिन उर्फ साजन यादव को नकहनी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
मारपीट के मामले में विवेचना के दौरान बढ़ी धाराओं के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की टीम में दरोगा अभिमीत उपाध्याय,कॉन्स्टेबल मदन मोहन राय, रतन कुमार,कमलेश आदि शामिल थे। थानेदार महेंद्र कुमार ने बताया कि विवेचना के दौरान बढ़ी धाराओं के बाद यह कार्रवाई की गई है।