Deoria News देवरिया टाइम्स। बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक देसही देवरिया इकाई के कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में सैकड़ों शिक्षकों के उपस्थिति में किया गया। सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से उनके पद पर मनोनीत किया गया। एहसान-उल-हक (पूर्व अध्यक्ष,किरोड़ीमल्ल- दिल्ली विश्वविद्यालय) को संयोजक, शिव कुमार,शैलेश तिवारी,सत्येंद्र पटेल, मृत्युंजय कुशवाहा को सह- संयोजक, सौरभ वर्मा को ब्लाक मीडिया प्रभारी एवं रितेश सिंह को सदस्यता प्रमुख के पद पर मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन धनन्जय पाठक व जितेंद्र प्रजापति ने किया।
इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के मंडल संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि महासंघ शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी और समाज सबके लिए ईमानदारी से कार्य करते है। मठाधीश बने संघ व उनके आकाओं के दिन लद चुके है। अब महासंघ शिक्षक की हर लड़ाई ब्लॉक से प्रदेश व देश स्तर तक लड़ेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने वर्तमान समय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देश का सर्वप्रमुख शिक्षक संगठन है और प्रदेश के प्राथमिक संवर्ग में यह मजबूती से अपने आप को स्थापित कर चुका है। महासंघ शिक्षक हितों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नही करेगा।महासंघ ने सदैव स्वतः संज्ञान लेते हुए शिक्षक समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है।

कुशीनगर जिले के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अविनाश शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ही सिर्फ एक ऐसा संगठन है जो प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर और तकनीकी संस्थान तक अपना प्रसार किया हुआ है। महासंघ शिक्षक की उम्मीदों पर अक्षरशः खरा उतरेगा।
युवा शिक्षक नेता श्री विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सदैव यह निश्चित करेगा कि एक आम शिक्षक की समस्या अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की समस्या होगी। जिले में शिक्षक समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सभी ब्लॉक इकाईयों का गठन एवं सक्रियता आवश्यक है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,शिक्षकों के सामान्य समस्याओं के समाधान के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगा कि उनका किसी भी स्तर पर शोषण न होने पाएं। इसके लिए जिले के साथ ही ब्लाक इकाईयों का सक्रिय एवं मजबूत रहना आवश्यक है।
नवनिर्वाचित ब्लॉक संयोजक एहसान उल हक ने कहा कि शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण,जनपद में शिक्षकों का उसके प्रति निरंतर विश्वास बढ़ रहा है। महासंघ ने देवरिया जिले में जो कीर्तिमान स्थापित किया है व जिले स्तर पर महासंघ के कार्यो को देखकर ब्लॉक देसही देवरिया का शिक्षक महासंघ से जुड़ने को आतुर है।
कार्यक्रम में देवरिया सदर, बैतालपुर, बरहज,भलुअनी व रुद्रपुर ब्लॉक के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारीगण एवं जिला कोर कमेटी के सभी सदस्य गण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक खुर्शीद अहमद,जयनाथ प्रजापति, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, विशाल राय, शिखर शिवम, प्रशांत जायसवाल,उपेंद्र सिंह, दुर्गेश्वर मिश्रा, माखन प्रसाद, शशांक मिश्र, जितेंद्र साहू, सत्यप्रकाश शर्मा, जहांगीर आलम, धनंजय कुमार पाठक, रामनिवास सिंह , रमेश कुमार जायसवाल, राजेंद्र यादव, अब्दुल कुद्दुस , एहतसामुल हक़, जितेंद्र प्रजापति, महफूज सिद्दीकी, सरफराज आलम, वागीश दत्त मिश्रा, मनोज मिश्र, नुरुल होदा, तामेश्वर मणि, बृजेश द्विवेदी,प्रमोद कुशवाहा, शशिभूषण चौबे,रणविजय सिंह, सतीश चन्द्र,सगीर अहमद, राहुल तिवारी,आशुतोष चतुर्वेदी, अभिषेक जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी,मारकंडेय मिश्र,अमरेंद्र कुशवाहा, रामप्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा, राधाकृष्ण शाही, संजीव यादव, विनय, कृष्ण मोहन सिंह के साथ देसही देवरिया विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।