सच्चे समाजवादी थे ब्रजराज रावत-राधेश्याम सिंह
Deoria News देवरिया टाइम्स। बरहज विधानसभा के लवरछी गांव में समाजवादी पुरोधा लोकतंत्र रक्षक सेनानी ब्रजराज रावत की तिसरी पुण्यतिथि बरहज उनके गांव मे मनाई इस दौरान जन प्रतिनिधियो का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया इस दौरान श्रद्धाजली सभा को सम्बंधित करते बतौरे मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह ने कहा कि समाजवाद का अलख जगाने का काम किया था और हमेशा समाज वाद को आगे बडाने का काम किया और रावत जी के मिशाल थे लोगों को उनसें पद चिन्हों से सिख लेना चाहिए कि समाज वाद क्या होता हैं विषिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर जी ने कहा की गरीबी की हमेशा मदद की और समाजवादी यो को एक माला में पिरोने का काम किया ऐसे समाजवादी बिरले ही मिलते है।
कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक गजाला लारी जी ने कहा श्री ब्रजराज रावत जी ने एक नेक दिल इसान थे और हमेशा गरीबों मजलूमो की मदद करते थे उन्होंने कभी पद की लालच नहीं की और राजनीति को राजनीति समझ कर राजनीति की इस दौरान बडे पैमाने पर समाजवादीयो का जमावड़ा हुआ इस दौरान मुख्य रूप से सपा प्रत्याशी देवरिया पिन्टू सिंह,
उमेश नरायण शाही जी,रविप्रताप सिंह ,श्री राम यादव नगरपालिका अध्यक्ष सलेमपुर, अली आजम शेख, पूर्व चयर मैंने विरेन्द्र गुप्ता,मनिष सिंह, छात्र सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव,हरिओम लाला, जिला उपाध्यक्ष एन पी यादव, पारस नाथ यादव, संजीव यादव, अमित प्रधान, कैलाश पति सैथवार चन्द्र भुषण यादव, दीनानाथ चौधरी, रामप्रीत यादव, विकास यादव, राजाराम यादव, पिन्टू चौधरी, राम बहादुर यादव, सतिश यादव, राजेश यादव, हरिओम यादव, विकाश विश्वकर्मा, अजय यादव, पदमाकर बाबा ,अशोक सिंह विवेक रंजन इत्यादि लोग उपस्थित थे।