1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News प्राथमिक विद्यालय चकरवा बहोरदास ‘निपुण मेला’ का हुआ शुभारंभ

Deoria News देवरिया टाइम्स। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय चकरवा बहोरदास में निपुण मेला का शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री रामप्यारे राम द्वारा फीता काटकर किया गया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सुधीर कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह निपुण मेला 31 अक्टूबर 2023 तक अनवरत रूप से चलेगा ।

निपुण मेला को 6 जोन में बांटा गया है प्रथम जोन में भाषा ,द्वितीय जोन में गणित ,तृतीय जोन में पहचान कौन?, चतुर्थ जोन में निपुण परीक्षण, पंचम जोन में खेल तथा छठवें जोन में सेल्फी रखा गया है। इस मेले में जो भी विद्यार्थी सम्मिलित होंगे अगर वे निपुण होंगे तो उन्हें निपुण उपहार प्रदान किया जाएगा साथ ही उनका फोटो निपुण विद्यार्थी की तालिका में लगाया जाएगा।

आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के समक्ष बच्चों का निपुण परीक्षण किया गया जो बच्चे निपुण हुए उन्हें बैच एवं निपुण उपहार देकर बधाई दी गई। जो बच्चे निपुण हुए इस प्रकार हैं – सत्यम, प्रिंस ,विकी ,मनीष ,नैंसी ,श्रेया , आशु, हरिओम, कृष्णा ,कान्हा, शिवानी, अनुष्का एवं अन्य ।

विद्यालय परिवार की ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का स्वागत किया गया प्रभारी प्राधानाध्यापक ने बताया कि वह अपने विद्यालय को 31 अक्टूबर 2023 तक निपुण बना लेंगे । निपुण मेला में ए.आर.पी श्री अग्रसेन सिंह, श्री विपिन दुबे, श्रीमती दुर्गावती गुप्ता एवं सरिता जायसवाल ,गुड्डी देवी ,अनीता तिवारी ,प्रेमलता देवी ,अनिल तिवारी, सरस्वती , घुरली,शैल देवी आदि लोग सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here