Deoria News:देवरिया के इस जगह पर 3 करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगा बस अड्डा

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स।राज्य सरकार की तरफ से तीन करोड़ सत्रह लाख की लागत से सलेमपुर में सरकारी बस अड्डे के निर्माण कराया जाएगा। शासन ने इसके लिए इसके लिए धन भी अवमुक्त कर दिया है। इसके लिए नगर पंचायत सलेमपुर के राजस्व गांव सलाहाबाद स्थित आईटीआई और कृषि विभाग की जमीन को चिह्नित किया है।


उधर नगर पंचायत की सहमति के बाद शासन ने धन अवमुक्त कर निर्माण के लिए उतर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया है। हालांकि चिह्नित जगह पर आईटीआई और कृषि विभाग का भवन बना है। इसमें कुछ भवन जर्जर हैं।


आपको बता दे कि सलेमपुर बस अड्डे के लिए काफी सयम से मांग चल रही थी। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने शासन को पत्र लिखकर सलेमपुर बस अड्डे – को जनहित का मुद्दा बताते हुए उसके निर्माण की मांग की। शासन ने जिलाधिकारी को भूमि चिह्नित करने को कहा। डीएम ने एआरएम और तहसील प्रशासन ने भूमि नगर पंचायत के राजस्व ग्राम सलाहाबाद की आराजी संख्या 140 रकबा 0.19400 श्रेणी 5-3 (ङ) अन्य कृषि योग्य बंजर के तहत भूमि चिह्नित की। इसमें कृषि विभाग का कार्यालय अनुपयोगी पाया गया। वर्तमान में यह बंजरिया में है। वहीं उद्योग एवं प्रसार विभाग की ओर से निर्मित आईटीआई का भवन भी जर्जर व अनुपयोगी स्थिति में मिला। दोनों विभागों की टीमों ने भूमि को बस अड्डा के लिए अनुकूल बताते हुए रिपोर्ट डीएम को भेज दी।

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को 14 मार्च को भेजे पत्र में कहा कि सलेमपुर बस अड्डा बनाए जाने के लिए तीन करोड़ 17 लाख 19 हजार रुपये परिवहन निगम को प्रदान कर दी गई है। निर्माण के लिए उप्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को नामित कर दिया गया है। पत्र मिलते ही लोगों ने राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम को बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version