Deoria News कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।युग निर्माण इंटर कॉलेज देवरिया खास में मंगलवार को बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डीके सिंह (बीटेक एमटेक) एवं श्री अमरजीत शुक्ला (इनकम टैक्स इन जीएसटी lawer) ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की l


श्री डीके सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित किये बिना सफलता नहीं मिलती,खुद के अंदर पढ़ने का जुनून पैदा कीजिए तथा सोशल मीडिया से आप दूर रहिए समय के महत्व को समझियेl इसके साथ ही उन्होंने समय का पालन करने को बहुत ही जरूरी बताया l उन्होंने बच्चों को उनके द्वारा पूछे गए कैरियर संबंधित प्रश्नों का उत्तर दियाl

प्रश्नों क्रम में कक्षा 10 की सिद्धि प्रजापति ने पूछा कि सर कभी- कभी पढ़ने का मन नहीं करता इसके लिए क्या किया जाए? इस प्रश्न का उत्तर देते उन्होंने कहा कि लगातार परिश्रम करने से आपको इसका परिणाम प्राप्त होगा उन्होंने इस बात को बताते हुए बच्चों को यह समझाया कि लगातार परिश्रम ही सफलता का एकमात्र साधन है।विज्ञान के क्षेत्र में जीव विज्ञान, भौतिक रसायन आदि में भी आप अपना केरियर चुन सकतें हैं। प्रश्न पूछने के क्रम में कक्षा 9 के अदिति श्रीवास्तव जी ने भी डीके सर से प्रश्न पूछा।

श्री अमरजीत शुक्ला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब इस देश की दशा एवं दिशा बदल सकते हैं अगर आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहतें हैं तो उसके लिए एकमात्र उपाय है कठिन परिश्रम lकठिन परिश्रम के द्वारा ही आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने भविष्य को सुधार सकते हैं। उन्होंने बताया कि वाणिज्य के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावना हैl जिसमें आप अपना कैरियर चुन सकते हैं lकैरियर के क्रम में उन्होंने CA ,CS ,CFA,BBA आदि कोर्सों के विषय में बच्चों को जानकारी दी तथा यह भी बताया कि इस कोर्स को करने के लिए आपको किस किस तरह के परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा तथा इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या करना होगा और कक्षा 12 के वाणिज्य के छात्र अयान गुप्ता ने अपनी इनकम टैक्स से संबंधित प्रश्न पूछा। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश कुमार सिंह जी ने बच्चों को केरियर से संब्ंधित ऐसी बातें बताई तथा कठिन परिश्रम के बारे में बच्चों को जानकारी दी तथा केरियर से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गण सिमरन राज अभिषेक श्रीवास्तव ऋषि गुप्ता शुभम मिश्रा, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी दूधनाथ मणि त्रिपाठी वर्षा साहनी आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version