Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आहूत की गयीं।
बैठक में चिकित्सा, बधिया एवं टीकाकरण के लक्ष्य / पूर्ति, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लक्ष्य एवं प्रगति, सेक्सड सीमेन लक्ष्य / पूर्ति की प्रगति, नेशनल लाईव स्टाक मिशन, उ०प्र० कुक्कुट विकास योजना-2022, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म के लाभार्थियों के यू०पी० इन्वेस्टर पोर्टल पर पंजीकरण एवं जिले स्तर पर सत्यापन रिर्पोट का
प्रेषण, प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र एवं बैंक सहमति पत्र, मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गोवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिर्पोट ग्राम पंचायत अधिकारी / लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर / आन-लाईन प्रेषण की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
समीक्षा बैठक में चिकित्सा, बधिया, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम तथा सेक्सड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान में आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 03 पशु चिकित्साधिकारियों की प्रशंसा की गयी तथा 03 न्यून पूर्ति करने वाले पशु चिकित्साधिकारियों को चेतावनी देते हुए सुधार करने के लिए कठोर चेतावनी / कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी सलेमपुर को एफ०पी०ओ० गठन हेतु माह सितम्बर 2023 तक पूर्ण करने तथा गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि का मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ गो आश्रय पोर्टल पर आन-लाईन अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को नेशनल लाईव स्टाक मिशन पोर्टल पर लाभार्थियों का पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।