Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने अपराह्न 01 बजे ग्राम पंचायत – चकरवाधूस, विकास खण्ड रामपुर कारखाना में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। ग्राम चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी रामपुरकारखाना, सहायक विकास अधिकारी, कृ०रक्षण, भूपेन्द्र राय ग्राम सचिव, लेखपाल, ए०एन०एम०, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
चौपाल में निरीक्षण के समय तक कुल – 05 शिकायतें प्राप्त थीं, जिनमें 01 परिवार रजिस्टर का नकल उपलब्ध करवाने, 01 शिकायत नाली विवाद, 03 शिकायतें वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने की मांग करने के संबंध में थी। मौके पर ही परिवार रजिस्टर का नकल आवेदनकर्ता को उपलब्ध करा दिया गया।
नाली विवाद के निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल को भेजकर प्रकरण का आज ही निस्तारण करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। वृद्धावस्था पेंशन के संबंध में प्राप्त 03 प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी, रामपुरकारखाना को निर्देशित किया गया। कुछ ग्रामवासियों द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की गयी, पर यूनिट के अनुसार यह ग्राम संतृप्त है, ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि इसकी जाँच करा लें तथा जो भी व्यक्ति राशन हेतु पात्र पाया जाए उका कार्ड बनाये जाने हेतु अपात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड कटवाते हुए बनवायें।
चौपाल के उपरान्त पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि यह भवन पुराना है जिसके कायाकल्प द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है। इस पंचायत भवन के पीछे तालाब है जिसमें नाबदान का पानी गिर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराते हुए उसी में नाबदान का पानी गिराना सुनिश्चित करें