Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने ग्राम पंचायत चकमाधो मठिया, विकास खण्ड- देवरिया सदर में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। चौपाल में समय खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी (पं0), रोली यादव लेखपाल, मनीष तिवारी सहायक विकास अधिकारी, कृषि, रामकृपाल यादव, मनोवैज्ञानिक महिला कल्याण, पंकज श्रीवास्तव ग्राम सचिव, अकरम सिद्दीकी ग्राम प्रधान एवं अन्य विभागों के कर्मचारी तथा ग्रामवासीगण उपस्थित थे।
चौपाल में निरीक्षण के समय तक 12 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 11 आवेदन पत्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से एवं 01 आवेदन प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण से संबंधित थे। रामाज्ञा पुत्र रामभजन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की मांग के संबंध में जाँच कराये जाने पर यह अपात्र पाये गये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में प्राप्त 11 आवेदन पत्रों के संबंध में मौके पर उपस्थित मनीष तिवारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि द्वारा बताया गया कि 08 आवेदकों की धनराशि उनके खाते में चली गयी है तथा 03 आवेदन पत्र प्रभुदयाल पुत्र सत्यनरायण, रामकृपाल पुत्र सत्यनरायण, नथुनी देवी पत्नी सत्यनारायण का नया आवेदन के लिए दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया कि उक्त तीनों आवेदन पत्रों पर 03 दिन के अन्दर नियमानुसार कार्यवाही करें।
निरीक्षण के समय चिकित्सा विभाग से आशा अमरेशा देवी अनुपस्थित थी, जो बाद में चौपाल में उपस्थित हुई। इनसे इस ग्राम में कितने व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है एवं कितने अवशेष हैं के संबंध में जानकारी नहीं है। उक्त लापरवाही के लिए आशा के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। चौपाल में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को आयुष्मान कार्ड के बारे में विधिवत जानकारी दी गयीं।