1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा राज्य / जिला सेक्टर अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन एवं कार्यदायी संस्था के सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता, यू०पी०पी०सी०एल०. गोरखपुर उपस्थित थे।


समीक्षा के समय जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा योजनाओं के अद्यतन प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 08 योजनाएँ क्रियान्वित है जिसमें अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्थल विकास संग्रहालय विकास खण्ड-बरहज के ग्राम पैना में स्थित शहीद स्थल पैना, विकास खण्ड-पथरदेवा के ग्राम पकहां में स्थित चतुर्भूज मन्दिर, विकास खण्ड-बैतालपुर स्थित शिव मन्दिर स्थल एवं विकास खण्ड – गौरीबाजार के ग्राम पंचायत-देवगांव स्थित हनुमान स्थल का कार्य पूर्ण हो चुका है।


विकास खण्ड सलेमपुर में ग्राम पंचायत -छपरा प्रयाग स्थित परशुराम धाम स्थल एवं ग्राम पंचायत – रामपुर दूबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मन्दिर स्थल का कार्य प्रगति पर है जिसे माह दिसम्बर, 2023 तक पूर्ण किया जाना है। तहसील-बरहज के ग्राम-कटियारी स्थित प्राचीन शिव व काली स्थल पर पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर है जिसे माह दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण किया जाना था, परन्तु अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा पूर्ण नहीं किया गया है, कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि इस परियोजना में सत्संग भवन निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा अवरोध उत्पन्न किया गया था जो अब समाप्त हो गया है जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। कार्यदायी संस्था यू०पी०पी०सी०एल० के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करायें अन्यथा विलम्ब के लिए आपके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित किया जायेगा ।

जनपद देवरिया के विकास खण्ड-बरहज के ग्राम पैना में स्थित शहीद स्थल पैना का जीर्णोद्धार / सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण होना बताया गया जिसे कमेटी बनाकर जाँच कराने हेतु जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जनपद देवरिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थल विकास हेतु कुल-06 परियोजनाएँ क्रमश: जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मन्दिर खुखुन्दू, तहसील- देवरिया सदर में स्थित अमेठी मन्दिर, अहिल्यापुर स्थित दुर्गा मन्दिर, बरियारपुर स्थित कोटेश्वरी देवी स्थल, ग्राम पैकौली स्थित श्री राज राजेश्वर पौहारी महाराज कुटी (मन्दिर) का पर्यटन विकास एवं विकास खण्ड-सलेमपुर के ग्राम हरैया स्थित प्राचीन शिव मन्दिर का पर्यटन विकास हेतु शासन द्वारा स्वीकृत हुई हैं।

इन परियोजनाओं को कार्यदायी संस्था द्वारा ई-टेण्डर की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदायी संस्था एवं पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त 6 परियोजनाओं का टेण्डर की कार्यवाई शीघ्र पूर्ण कराते हुए कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here