देवरिया टाइम्स।
देवरिया के बरहज बाईपास पर घोसी उप चुनाव मे समाजवादी पार्टी की जीत से सैकड़ों समाजवादी बरहज बाई पास पर जुट गए और डोल नगाड़ों के साथ पटाख़े छोड़ जश्न मनाया।
इस दौरान सभी ने एक दुसरे को बधाई दी और मिठाई बाटी इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा यह जीत घोसी की जनता व समाजवादी पार्टी तथा इडिया की जीत है, इस जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, सुरेश राजभर, विपिन सिंह, सुरेंद्र यादव, राजाराम यादव, अरुण कुमार, राजू श्रीवास्तव, मनिष कुमार, अजित सिंह, राजेश यादव, तारकेश्वर, अनिल मल्ल,सतीश यादव, पतरू कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।