Deoria News:देवरिया टाइम्स। लार थाना क्षेत्र के कौसड़ ग्राम निवासी अवनीश कुमार सिंह ने लार के थानाध्यक्ष को तहरीर देकर शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि उनके खेत के पास चार पांच शराबी आये दिन नशाखोरी करते है और उधर जाने पर लोगो से झड़प कर जान से मारने की धमकी देते है। उन्होंने ने यह भी लिखा है कि एक दिन वे अपने खेत की तरफ जा रहे थे कि उनमें से एक नए अवैध हथियार के साथ उन्हें दौड़ा लिया। जब हमने शोर मचाया तो आस-पास के उपस्थित लोग दौड़े तब जाकर हमारी जान बची।