Deoria News: डीएम व एसपी ने फ़ूड सेफ्टी व्हील के माध्यम से मिलावटी खाद्य पदार्थ की जाँच करने के लिए किया लोगो को जागरूक

0

Deoria News: देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने फ़ूड सेफ्टी व्हील के माध्यम से मिलावटी खाद्य पदार्थ की जांच करने में सक्षम बनाने के लिए आमजन को जागरूक किया। सहायक आयुक्त खाद्य औषधि एवं प्रशासन बिनय कुमार सहाय ने जिलाधिकारी की मौजूदगी में हल्दी पाउडर, गांठ वाली हल्दी, दूध, तेल सहित विभिन्न खाद्य पदार्थ की जांच की जिसमें गांठ वाली हल्दी मिलावटी मिली। इसके पश्चात डीएम ने तहसील परिसर में स्थित दुकान में समोसा तलने के लिए प्रयोग किये जा रहे तेल की dom 24 उपकरण से जांच की जिसका टीपीएम 25 से कम पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। टीपीएम लेवल 25 से अधिक वाले तेल में कैंसर कारक कार्बनिक तत्व आ जाते है।


जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्र एवं दशहरा त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा अन्य फलाहार तथा हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाए जाने वाले फलों के भंडारण/विक्रय को प्रतिबंधित करने उद्देश्य से जनपद में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारीगण निरंतर स्तर पर जांच अभियान चला कर अपनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल की नियमित जांच होगी। दो बार से ज्यादा तेल प्रयोग करनें वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थ पहचानने में लोगों को सक्षम बनाने के लिए फ़ूड सेफ्टी व्हील के माध्यम से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डिमोंस्ट्रेशन करके जागरूक कर रहा है। आमजन मिलावटी खाद्य पदार्थ को पहचानने में सक्षम बने यही इस अभियान का उद्देश्य है।


जिलाधिकारी निर्देश के क्रम में आज एफएसडीए मोबाइल वैन द्वारा तहसील सदर एवं तहसील सदर के बाजार आईटीआई चौराहा पर खाद्य पदार्थों की जांच की गई। कल 21 नैनो की जांच की गई जिसमें मसाले मिठाई खाद्य तेल दूध आदि शामिल थे 18 नमूने विशुद्ध पाए गए एवं तीन नमूने काली मिर्च जीरा एवं छेना की मिठाई जांच में फेल पाए गए। आज के अभियान में 07 व्यापारियों सहित कुल 117 लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version