Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सख्त तेवर अखितयार करते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर रामपुर कारखाना ब्लॉक के ग्राम विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा फर्म को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया है। उक्त परिसर में नवनिर्मित टाइप 2 आवास अपने निर्माण के प्रथम वर्ष में ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमी मिलने पर सख्त से सख्त करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि 189.79 लाख रुपये की लागत से विशुनपुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आवास इत्यादि बनाने का कार्य कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस द्वारा संपादित किया गया है।
कुछ दिन पूर्व नया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित टाइप-2 आवास का छज्जा टूटने की घटना हुई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग (निर्माण खंड) मनोज कुमार पांडेय की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। जांच टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना के सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। रिपोर्ट में कई गंभीर खामियों का उल्लेख है जिनमें एक्सपोज्ड सरिया, स्ट्रक्चरल क्रैक्स, तालाब के किनारे रिटेनिंग वॉल का न होना, कुछ स्थानों पर रेलिंग का न होना भी शामिल है।
जिलाधिकारी ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर सीएमओ को कार्य करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने तथा फर्म को ब्लैकलिस्ट कराने का निर्देश दिया है। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।