Home देवरिया Deoria News:डीएम ने दिया कोतवाली रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश

Deoria News:डीएम ने दिया कोतवाली रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश

0

Deoria News: देवरिया टाइम्स।जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का निर्देश दिया।
व्यापारी नेता विष्णु अग्रवाल ने कोतवाली रोड पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रोड के दोनों ओर अतिक्रमण है, जिससे उनका व्यापार एवं दुकानों की सुरक्षा प्रभावित होती है। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को अभियान चलाकर कोतवाली रोड से अतिक्रमण समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन अतिक्रमणकर्ताओं को कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत आवास मिल चुका है, वहां उन्हें रहने के लिए भेजा जाए। साथ ही अतिक्रमण से मुक्त होने वाले स्थान की बेरिकेडिंग कर पेड़ पौधे लगाए जाएं। डीएम ने कोतवाली रोड पर स्थित बैंकों को वाहनों की पार्किंग बनाने के निर्देश भी दिए।


व्यापारी नेता प्रेम कुमार अग्रवाल ने बिजली के लटकते तारों का मुद्दा उठाया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि शहर में ऐसे 136 स्थलों को चिन्हित किया गया है। रिवेंप योजना के अंतर्गत लटकती एवं जर्जर तारों को बदलने का कार्य जारी है। शीघ्र ही सभी तारों को सही कर लिया जाएगा। व्यापारियों ने देवरिया पकड़ी मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर डीएम का आभार व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह ने बताया कि उक्त मार्ग में मिट्टी भराई का कार्य जारी है। व्यापारियों ने शहर में खुले में बिक रही मीट-मांस-मछली की दुकानों का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने शहर के बाहर एक एकीकृत डेडीकेटेड मार्केट बनाने की संभावना तलाशने का निर्देश दिया। व्यापारी नेता रवींद्र प्रताप मल्ल ने भी व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, उपायुक्त जीएसटी पंकज लाल, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version