1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज अपराह्न बैतालपुर ब्लॉक स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर में निर्माणाधीन आईटी लैब एवं फिटर लैब का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता एवं आधी-अधूरी तैयारी के साथ आने पर यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराया जाए। यदि मानक के विपरीत कार्य मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी आज अपराह्न 3:30 बजे बैतालपुर ब्लॉक स्थित राजकीय आईटीआई लीलापुर पहुँचे। यहां 2.46 करोड रुपये की लागत से 10 कमरों का नवीन भवन एवं फिटर लैब का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना का निर्माण जनवरी 2021 में प्रारंभ हुआ इसे जनवरी 2023 में पूर्ण करना था। डीएम ने सर्वप्रथम परियोजना की डीपीआर मांगी, जिसे देने में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने असमर्थता जताई। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई।


इसके पश्चात उन्होंने भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया। नवनिर्मित भवन में कई जगह सीलन दिखी। दीवारों पर की गई प्लास्टर भी प्रथम दृष्टया मानक के अनुसार नहीं मिली। कुछ स्थानों पर पीली ईंट का प्रयोग भी दिखा। खराब पर्यवेक्षण एवं कार्य मे प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर डीएम ने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने कार्य में सुधार न होने तक ठेकेदार को किसी भी तरह के भुगतान नहीं करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि भवन की छत एवं वाशरूम सहित किसी भी स्थान पर जलभराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नव निर्मित भवन को दिव्यांगजनों के लिए सुगम बनाने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य शोभनाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

डीएम ने किया निर्माणाधीन हॉस्टल का निरीक्षण
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज चरियांव बुजुर्ग में कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन द्वारा निर्माणाधीन 60 छात्रों के हॉस्टल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम परियोजना के डीपीआर का अवलोकन किया एवं उसके सापेक्ष प्रगति परखी। डीएम ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता के संबन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्टल के छत पर सोलर पैनल स्थापित करने का निर्देश भी दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here