1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल पूर्वी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैथवार , नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही उर्फ बड़े शाही , जिला महासचिव धनंजय सिंह के नेतृत्व में जनपद में पड़े भयंकर सूखे की दशा में सारे नियम कानून से हटकर किसी भी दशा में किसानो की मदद करने को लेकर समय तीन बजे डीएम

देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया एवं जिलाधिकारी से मांग किया कि जनपद में सिंचाई के प्रमुख 4 साधन है जिसमे पहला डीजल पंपसेट,दुसरा नहर ,तीसरा सरकारी नलकूप, और चौथा नीजी विद्युत मोटर है। जिसमे डीजल पंपसेट बहुत ही महंगा पड़ रहा हैं, नहरों में पानी नहीं हैं, सरकारी नलकूप ज्यादा बन्द है या खराब है । इस दशा में किसान भाई 20 हजार से 25 हजार रुपए में 2 एचपी या 3 एचपी का मोटर ट्राली,केबल डिलेवरी पाईप खरीद कर किसी तरह अपनी गाढ़ी कमाई को बचा रहा हैं मगर बिजली विभाग वाले एवं बिजलेंस टीम वाले किसानों के केबल मोटर सहित उठा ले जा रहे हैं। किसान कनेक्सन लेना चाहते हैं मगर इनके कर्मचारी प्रति मोटर कनेक्सन 7 हजार से 8 हजार रुपए मांग रहे हैं जिससे शोषण होने के कारण किसान पीछे हो जा रहे हैं।

जिलाधिकारी देवरिया श्री अखण्ड प्रताप सिंह ने भरोसा दिया है कि पिछले साल के तरह देवरिया में इस साल भी भयंकर सूखा पड़ा हुआ है मगर किसानों की पूरी मदद की जाएगी । किसी भी हाल में किसान भाईयों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। कल या परसों में सूखे के हालात से निपटने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी साहब आ रहे हैं।किसानों को विद्युत मोटर का कनेक्सन ज्यादे से ज्यादे दिया जाए इस पर पूरी विस्तार पूर्वक चर्चा किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव राय , मारकंडेय सिंह, पूर्व जिला मिडिया प्रभारी मुन्ना सिंह, पूर्व तहसील अध्यक्ष सदर चंद्रदेव सिंह, पुष्कर मणि त्रिपाठी,पिंटू शाही,सत्याग्रह सरोज , शेषनाथ सिंह , रामास्रय यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here