Deoria News:देवरिया टाइम्स। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए ईश्वर का वरदान साबित हो रही है। 102 एम्बुलेंस कर्मियों व आशा कार्यकत्री ने अपनी सूझ बूझ से एम्बुलेंस में भागलपुर ब्लॉक के ग्राम इकौना निवसिनी महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ब्लाक भागलपुर ग्राम इकौना निवासी रघुवीर की पत्नी नीतू को बीते दिन प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद रघुवीर डायल 102 के एम्बुलेंस को फोन किया। सूचना और एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 6641 के ईएमटी अवनीश पहुच गए । जहा गांव की ही एक महिला और नीतू को लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते मे ही नीतू की प्रसव पीड़ा बढ़ गयी। जिसके ईएमटी अवनीश और उस महिला ने अपने सूझ बूझ से नीतू का सफल प्रसव कराया। जहा जच्चा- बच्चा दोनों सलामत है।