Deoria News:सामान्य प्रेक्षक ने देवरिया सदर विधान सभा के 15 क्रिटिकल बूथो का किया निरीक्षण

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स

 सामान्य प्रेक्षक लोक सभा -66 देवरिया टी अब्राहम ने देवरिया सदर विधान सभा के 15 क्रिटिकल बूथो का निरीक्षण किया। देवरिया सदर विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय कतरारी बूथ संख्या 299, 300, प्राथमिक विद्यालय सरौरा के बूथ संख्या 303, 304, प्राथमिक विद्यालय हरिया के बूथ संख्या 309, प्राथमिक विद्यालय सिंगही के बूथ संख्या 314 , गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज, मझगावाँ के बूथ संख्या 315, प्राथमिक विद्यालय बरसाथ के बूथ संख्या 313, प्राथमिक विद्यालय पैकौली कुटी बूथ संख्या 320, 321, 322, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगउर के बूथ संख्या 323, 324 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मुँडेरा के बूथ संख्या 345 आदि क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण प्रेक्षक ने किया गया।


प्रेक्षक ने सभी पोलिंग सेंटर्स पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, छायादार स्थल, कुर्सियां, शौचालय, पंखा, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था एवं रैंप निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए।अधिकांश मतदान केंद्रों पर सुविधाएँ चुनाव आयोग के मानक के अनुसार पायी गई। कुछ केंद्रों पर कतिपय सुधार करने हेतु प्रेक्षक ने आवश्यक निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय कतरारी बूथ संख्या 299 , 300 पर दिव्याग्जनों के लिये बनाये गये रैंप को और बेहतर बनाने का निर्देश प्रेक्षक ने दिया। कुछ पोलिंग सेंटर्स पर बूथ की संख्या को स्पष्ट एवं मानक के अनुसार लिखने के लिए कहा।
इस दौरान एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, ज़िला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, सब रजिस्ट्रार कृपाशंकर, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version