देवरिया टाइम्स.
नगर स्थित आयुष्मान शिक्षण संस्थान में हुआ उद्घाटन
भटनी के नकहनी चौराहे पर स्थित आयुष्मान शिक्षण संस्थान में ई- लाईब्रेरी का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। इस पुस्तकालय में स्वाध्याय के साथ ही इंटरनेट के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने का अवसर मिलेगा। पुस्तकालय का शुभारम्भ फीताकाटकर सेवानिवृत्त शिक्षक रामाज्ञा मिश्र ने किया। इस अवसर पर संचालक अमित कुमार मिश्र ने बताया कि 31 काउन्टर बनाए गए हैं।
जहां इंटरनेट के जरिए छात्र अपने मोबाइल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार बेहतर तरीके से कर पाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के युवकों के लिए यह एक सुनहरा प्रयोग है जिसका लाभ घर गांव रहकर भी लिया जा सकता है। इस दौरान प्रमुख रुप से गौतम मिश्र, रमेश मिश्र, सच्चितानंद मिश्र, मुक्तिनाथ मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष नवीन गुप्त, दीपू मिश्र, डॉ अरुण पाल, अनूप मिश्र आदि उपस्थित रहे।