1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले के खोरीबारी गांव में देशसेवा की महक आज भी कायम है.आजादी की लड़ाई में इस गांव से तकरीबन दर्जन भर क्रांतिकारियों ने हिस्‍सा लिया. स्‍व. रामनगीना राय की अगुवाई में दर्जन भर क्रांतिकारी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के एक आह्वान पर सिंगापुर कूच कर गए और भारत को आजादी मिलने के बाद ही वापस घर लौटे.
‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत भटनी ब्‍लॉक के खोरीबारी गांव में सेनानियों को याद किया गया. इस मौके पर वक्‍ताओं ने कहा कि देश को आजाद कराने में सेनानियों की भूमिका को कभी भूलाया नहीं जा सकता.


भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष पवन मिश्रा ने कहा कि देश की आजादी में सेनानियों के योगदान हमेशा स्‍मरणीय हैं. उन्‍होंने खोरीबारी गांव की मिट्टी को क्रांतिकारियों की माटी बताते हुए कहा कि उसकी खूश्‍बू आज भी यहां व्‍याप्‍त है. सेनानी व आजाद हिंद फौज के सिपाही रहे स्‍व. रामनगीना राय के परिजन पूर्व बैंक मैनेजर श्रीनारायण राय ने अपने संबोधन में कहा कि 1938 में रामनगीना बाबू घर बार छोड़कर सिंगापुर के लिए रवाना हो गए. उनके साथ मधुबन तिवारी, करामद अंसारी, सरल भगत, बच्‍चन राय, रामायण शास्त्री समेत दर्जन भर सेनानी गए और आजादी के बाद ही घर वापसी की. इसमें से मधुबन तिवारी और करामद, अंसारी शहीद हो गए, जिनके नाम पर स्‍कूल की स्‍थापना की गई, जो आज इंटरमीडिएट कॉलेज बन चुका है. भाजपा के सेक्‍टर संयोजक मुन्‍ना राय भगत ने कहा कि खोरीबारी रामपुर क्रांतिकारियों की धरती रही है और आजादी की लड़ाई में तमाम युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस मौके रामपुर के पूर्व प्रधान अनिल राय ने सेनानियों के नाम पर एक शिलापट बनाने की मांग की. जिस पर सभी सेनानियों के नाम अंकित कराए जाएं. कमला राय सेवा संस्‍थान के अध्‍यक्ष यशवंत राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सेनानियों के नाम पर एक स्‍थल बनाने की जरूरत है, जिससे आने वाली पीढ़ियां अपने पुरखे पुरनियों की बहादुरी को नमन कर सकें. कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक दयाशंकर राय, खोरीबारी के पूर्व ग्राम प्रधान डॉ. मुनीन्‍द्र राय आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सेनानी शहीद मधुबन तिवारी, शहीद करामद अंसारी, सरल कुशवाहा, बच्‍चन राय, शिवनाथ ठाकुर, तीर्थराज राय, नरसिंह राय, रामायण राय, श्‍यामबदन राय आदि सेनानियों के तस्‍वीरों पर पुष्‍पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में ब्रजेश राय, धनंजय राय, रिषिकेश राय, विनीत राय, बबलू राय, ग्राम प्रधान जाहिद हुसैन, ग्राम विकास अधिकारी अजय मिश्र, पंचायत सहायक रहमत अंसारी,दिलीप मदेशिया, हरिवंश छोटेलाल आदि मौजूद रहे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here