Deoria News: हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
हक़ की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह

Deoria News देवरिया टाइम्स

महिलाओं व किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका फौरन निदान किया गया। साथ ही सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरणपरक योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने यौन हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा से जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों से महिलाओं को अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं से जूझ रही महिलाओं से सीधा संवाद कर उनकी काउंसलिंग भी की तथा हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी शक्ति और योग्यता को पहचाने। अन्याय को किसी भी दशा में न सहें। प्रदेश सरकार महिलाओं के साथ खड़ी है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। समाज के हर क्षेत्र में शीर्ष पदों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। महिलाएं अब अबला नहीं सबला है। डीएम ने कहा कि पारिवारिक विवादों को काउंसलिंग के जरिये समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाये । इसके लिए उन्होने वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में वन स्टॉप सेंटर काउंसलिंग कर मामले का निस्तारण करे। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा-दहेज उत्पीड़न के लिए एफआईआर तक दर्ज किया जा सकता है और भरण-पोषण के लिए कोर्ट में दावा भी किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान कस्तुरबां गांधी बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी से संवाद कर पढ़ाई एवं कैरियर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाएं व्यक्त की जिनका डीएम ने समुचित निदान किया। कार्यक्रम में 20 पीड़ित महिलाओं द्वारा अपनी बात रखी गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारीगण को प्रकरण की निस्तारण हेतु निर्देश दिये। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा महिला हिंसा से सम्बंधित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों – वीमेन पावर लाईन-1098, वन स्टाप सेन्टर 181 पुलिस आपात कालीन सेवा-112, सी0एम0 हेल्प लाईन 1076, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, सीएमओ डॉ राजेश झा,अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश सोनकर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल सहित विभिन्न अधिकारी कार्मिक, स्कूली छात्राएं एवं महिलाएं उपस्थित थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version