Deoria News:हिंदी भाषा का अधिकतम हो प्रसार

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।
हिंदी दिवस के अवसर पर युग निर्माण इंटर कॉलेज देवरिया खास देवरिया में 14 सितंबर हिंदी दिवस बड़े ही उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन ने कहा कि हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया की हिंदी केंद्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी क्योंकि भारत में अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिंदी भाषा बोली जाती थी

इसलिए हिंदी को राज्य भाषा बनाने का निर्णय लिया गया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में सन 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया मनाया जाता है। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1978 में गांधी जी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी भाषा को राज्य भाषा बनाने को कहा था इसे गांधी जी ने इसे जनमानस की भाषा भी कहा था सन 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा में एक मत होकर हिंदी को भारत की राज्य भाषा के तौर पर स्वीकार किया गया था

इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद यात्रा किया गया कि इसे हर क्षेत्र में प्रसारित किया जाए इसी क्रम में हिंदी के प्रवक्ता श्री अभिषेक श्रीवास्तव हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किया उन्होंने यह कहा कि जनतांत्रिक आधार पर हिंदी विश्व भाषा है उसके बोलने समझने बोलने की संख्या संसार में तीसरी है। विश्व की 132 देश में जा बसे हैं भारतीय मूल के लगभग 2 करोड लोग हिंदी माध्यम से अपना कार्य करते हैं।

इस अवसर पर अध्यापक दूधनाथ मणि, प्रेम कुमार पांडे गगन तिवारी रूपम मिश्रा ऋषि गुप्ता शुभम मिश्रा तथा बच्चों में गायत्री गुप्ता मानस पांडे आह्वान सिंह खुशी पासवान आलोक तिवारी आदित्य श्रीवास्तव अदिति श्रीवास्तव मुस्कान गुप्ता आदि बच्चों ने अपने-अपने विचार प्रकट किया। अंत में विद्यालय की प्रबंध का श्रीमती संगीता पांडे जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा हिंदी भाषा को बढ़ावा देना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version