1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया में 77वें स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वाजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विज्ञान मेले तथा एलटीए मेले का आयोजन किया गया|


कार्यक्रम के पहले चरण में मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश वैद्य, विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, श्री महेंद्र त्रिपाठी, डॉ दीपिका तिवारी, डॉ अंकिता सिंह, श्री नुरुल इस्लाम, विद्यालय के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा, उपनिदेशिका श्रीमती नीतू मिश्रा और प्रधानाचार्य श्री अरविंद शुक्ला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया इस अवसर पर

विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं सहायक कर्मचारी गण, छात्र- छात्राएं एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे| कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई|केजी वर्ग के बच्चों ने भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस,राम प्रसाद बिस्मिल, सरोजिनी नायडू, महारानी लक्ष्मी बाई,इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा आदि के प्रतिरूप बनाकर एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की| जूनियर वर्ग की प्रज्ञा तिवारी एवं ग्रुप ने जन गण मन गाओ एवं वंदे मातरम जैसे भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किया|

सीनियर वर्ग की दिव्या तिवारी एवं ग्रुप ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत गाकर देशभक्ति का अद्भुत समा बांधा| पूजा कुशवाहा ने मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की याद दिलाते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया तो सूर्यांश मिश्रा ने अटल जी की कविता पंद्रह अगस्त का दिन कहता आजादी अभी अधूरी है का गायन कर शहीदों के सपनों को पूरा करने के उत्तरदायित्व का बोध कराया|

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में शहीदों के प्रति अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए युवाओं को उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया| प्रधानाचार्य अरविंद शुक्ला के अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का दूसरा चरण संपन्न हुआ| कार्यक्रम के तीसरे चरण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान मेले और एलटीए मेले का आयोजन किया गया| विज्ञान मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल जिसमें ह्यूमन ब्रेन, ह्यूमन हार्ट,डायलिसिस सिस्टम,स्मार्ट शूज, स्मार्ट डस्टबिन,रिवर क्लीनर, कचरे से बिजली उत्पादन जैसे अनेक मॉडल प्रस्तुत कर उनको बनाने का तरीका और उनके द्वारा होने वाले लाभों के विषय में विस्तार से बताया जिससे उनके वैज्ञानिक सोच और उनके अंदर छिपी प्रतिभा स्पष्ट रूप से दिख रही थी|दर्शकों ने उनकी कृतियों को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| एलटीए मेले में बच्चों ने अपने-अपने एल टी ए जैसे नृत्य, गायन, वादन, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, चेस,आर्ट एंड क्राफ्ट, बागवानी में सीखे गए हुनर का प्रदर्शन किया और उनके विषय में विस्तार से बताकर दर्शकों को प्रभावित किया|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here