Deoria News:देवरिया टाइम्स। व्यक्ति के जीवन में ऐसे कई कालखंड आते हैं जिसमें वह कुछ ऐसा कर जाता है कि वह यादगार बन जाता है वह उसके जीवन का लक्ष्य बन जाता है ।ऐसा था हमारे आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस का व्यक्तित्व। हम सभी को सुभाष चंद्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।उक्त बातें आज सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास देवरिया के माधव सभागार में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कर्नल अरुण पांडे ने कहीं ।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए शहीद पूर्व सैनिक ब्रिगेडियर जितेंद्र त्रिपाठी की पत्नी व समाजसेवी का प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि व्यक्ति को कभी याद नहीं किया जाता बल्कि उसके जीवन में उसके द्वारा किए गए कार्यों के माध्यम से समाज उन्हें याद रखता है ,जैसे हम आज सुभाष जी को उनके व्यक्तित्व के कारण याद करते हैं उनकी जयंती मनाते हैं जीवन तो जीवन है इसे खत्म होना ही है परंतु इस जीवन में आपके द्वारा किए गए सद कार्यों के कारण ही आपको याद रखा जाएगा ।
हमें सुभाष जी के जीवन से जुड़ी अनेक किताबो का अध्ययन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम का आरंभ सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों कर्नल अरुण पांडे, प्रीति त्रिपाठी कैप्टन जय राम जी, सूबेदार मेजर व्यास चंद्र मिश्र ,मेजर बसंत प्रसाद, डॉक्टर दिनेश मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती की वंदना व नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ । अतिथि परिचय व कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिरुद्ध सिंह ने कराई । कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री अक्षय पर पति त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर आचार्य विनोद में श्री चंद्र प्रकाश सिंह हरिनाथ त्रिपाठी प्रेम विकास तिवारी सहित समस्त आचार्य एवं छात्र भैया उपस्थित रहे