Deoria News:गुणवत्तापूर्ण टीकाकरण के लिए एएनएम का प्रशिक्षित होना जरूरी: सीएमओ

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ कार्यालय के धनवंतरी सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया । प्रशिक्षण में जिले के बनकटा, लार और भागलपुर सीएचसी व पीएचसी पर तैनात 20 एएनएम को नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि जिले में नियमित टीकाकरण बेहतर तरीके से हो और गुणवत्ता बनी रहे, इसके लिए एएनएम व अन्य कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि नियमित टीकाकरण से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों में बाहरी संक्रमण का खतरा कहीं अधिक होता है, । इसलिए बच्चों के जन्म पर बर्थ डोज़ के टीकाकरण के साथ ही डेढ़ माह, ढाई माह, साढ़े तीन माह, नौ माह पर, 16 से 24 माह में और पांच वर्ष पूर्ण होने पर सभी टीके समय से लगवाएं। इसके अलावा 10 व 16 वर्ष की आयु पर (टिटनेस-डिप्थीरिया) टीडी का टीका लगवाना जरूरी है ।


प्रशिक्षण देते हुए यूनिसेफ के डीएमसी डॉ अरशद ने बताया कि नियमित टीकाकरण बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है । इनमें डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, निमोनिया, डायरिया और खसरा-रूबेला जैसी बीमारियों से बचाव के टीके शामिल हैं। गर्भवती को टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है। नियमित टीकाकरण बच्चों के अलावा गर्भवती को भी कई तरह के गंभीर बीमारियों से बचाता है।

कार्यक्रम में एआरओ राकेश चंद, यूएनडीपी के प्रतिनिधि अभिषेक, एएनएम वंदना मौर्य, ज्योति यादव, मांडवी राय, अनुपमा यादव, कुमारी ममता, संगीता प्रजापति, अंजू सिंह और, अनीता प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

80000 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता गुप्ता ने बताया कि अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 81121 बच्चों का और 78900 गर्भवती का नियमित टीकाकरण कराया गया है। सप्ताह में बुधवार और शनिवार सत्र आयोजित कर टीकाकरण किया जाता है। इसके आलावा पीपी सेंटर्स सहित सहित क्षेत्र के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक कार्यदिवस पर नियमित टीकाकरण कराया जाता है। डॉ गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में जिले में 415 सत्रों के माध्यम से गर्भवती और बच्चों का यूविन की मदद से टीकाकरण से कराया जा रहा है।

सत्र पर दी जाती है जानकारी

लार ब्लॉक के मेहरौना पीएचसी पर तैनात एएनएम चन्द्रकला देवी ने बताया कि टीकाकरण सत्र पर बच्चों का टीककरण कराने आने वाले लोगों को टीके के बारे में बताया जाता है और यह भी बताया जाता है कि इससे किस बीमारी से रक्षा होगी साथ ही बताया जाता है कि टीका लगने के बाद अगर बच्चे को बुखार आता है तो घबराने की जरुरत नहीं है। कुछ समय बाद बुखार उतर जाता है। टीकाकरण की अगली तिथि के बारे में भी जानकारी दी जाती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version