देवरिया टाइम्स/सलेमपुर
बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक सलेमपुर इकाई के कार्यकारिणी का गठन बीआरसी परिसर में हुआ। सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से उनके पद पर शिक्षकों के मंशा के अनुसार मनोनीत किया गया। जिसमे ज्योति गुप्ता को संयोजक, रवि प्रकाश, निरंकार यादव, अभिषेक कुशवाहा, चंदन उपाध्याय को सह- संयोजक, शशिकांत भाष्कर को ब्लॉक मीडिया प्रभारी व बैजनाथ कुशवाहा को सह मीडिया प्रभारी एवं देवानंद को सदस्यता प्रमुख, बृजेश जायसवाल को सह सदस्यता प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया। संरक्षक मण्डल में कमलाकांत वर्मा, जनार्दन पाल और उग्रसेन सिंह मनोनीत किए गए। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को उनके पद एवं कर्तव्य निर्वहन हेतु शपथ दिलाई गई।
संघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देशभर में कार्यरत सर्वाधिक महत्वपूर्ण शिक्षक संगठन है।शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक संगठन की इकाई का सक्रिय होना आवश्यक है। वर्तमान में जिले का एकमात्र ऐसा संगठन है जो शिक्षक हित के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। महासंघ ने अपने कार्यो से आम शिक्षक के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। इस दौरान शिक्षक नेता विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है जिसका सारा श्रेय जिले के सभी शिक्षक साथियों का है, जिन्होंने महासंघ को भरपूर स्नेह और समर्थन दिया है। महासंघ ऐसे ही अनवरत कार्य करता रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि शिक्षक, शिक्षामित्र,अनुदेशक और बेसिक शिक्षा से जुड़ा हुए हर वर्ग को उसका खोया हुआ मान-सम्मान वापस मिले।
नवमनोनीत ब्लॉक संयोजक ज्योति गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के हित में महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण ब्लॉक सलेमपुर का शिक्षक महासंघ से जुड़ने को आतुर है।
इसके अलावा अशोक तिवारी, वीरेंद्र यादव, रामबालक सिंह, उग्रसेन सिंह, नर्वदेश्वर मणि व आशुतोष चतुर्वेदी ने सभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला कोर कमेटी के सदस्यगण*अशोक तिवारी, ज्ञानेश यादव, रजनीकांत त्रिपाठी, प्रमोद कुमार कुशवाहा, शशांक मिश्र, नर्वदेश्वर मणि, आशुतोष नाथ तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी, वागीश जी, आशुतोष मिश्र ‘अमन’, शिखर शिवम त्रिपाठी, अभिषेक जायसवाल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अखिलेश मिश्र, विपिन दुबे, बृजेश द्विवेदी, विशाल राय, शशिभूषण चौबे, अनुराग मिश्रा, राधारमण शाही, राजेश सिंह, अमित यादव, सुधीर मिश्र, मुकेश पाण्डेय, महेंद्र यादव, शिवाकांत ,सुधीर, रविन्द्र, नूर आलम,अविनाश, राज्यभिषेक, शहंशाह, बृजनाथ, संजय,श्रीप्रकाश तिवारी,अभिषेक मिश्र, सद्दाम,रितेश,बृजेश, रंजीत, रविंद्र , दिवाकर, सुनीत,प्रशांत,चंदन, नीरज, रत्नाकर, अमरजीत, अमित, मनीष, पंकज, अवधेश, दिलीप, प्रशांत, दिलीप कुशवाहा, रजनीश कुमार, शशिपाल प्रजापति, संदीप यादव, जहीरुल हसनैन, बदरुद्दीन, देवेंद्र, रमेश नाथ तिवारी, सुमन कुशवाहा, खुशबू गुप्ता, वंदना यादव, प्रिया मिश्रा, सरोज द्विवेदी, पूजा मौर्या अमरदीप, मृत्यंजय कुशवाहा, अंकुर गुप्ता के साथ सलेमपुर विकासखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।