देवरिया टाइम्स
देवरिया पैक्स द्वारा सीएससी की सेवाओं का शुभारंभ वर्चुअल के माध्यम से गृह एवम सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। विज्ञान भवन दिल्ली में प्राथमिक कृषि ऋण समिति(पैक्स) द्वारा सीएससी की सेवाएं शुरू करने पर एक राष्ट्रीय महासंगोष्ठी का उद्घाटन किया।
पैक्स सहकारिता की रीढ़ है और उनके जरिये ग्रामीण क्षेत्रो में सीएससी सेवाओं की डिलीवरी से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
वर्चुअल सम्बोधन में अमित शाह ने सीएससी को बधाई देते हुए कहा कि मात्र 2 माह के भीतर 17176 पैक्स सीएससी बन चुके है जिसमे 6000 से अधिक ने ट्रांजेक्शन करना भी शुरू कर दिया है।
देवरिया जिले प्रबंधक आदर्श ओझा ने बताया कि पैक्स सचिव प्रदीप गुप्ता विज्ञान भवन से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए गए है जिले से 4 पैक्स सचिव की सीएससी आईडी बनने हेतु शासन से आदेश आये थे जिसमें प्रोग्रेस रिपोर्ट 4 की सीएससी आईडी बना दी गयी है। कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल सेवा पोर्टल की ट्रेनिंग भी समय-समय पर कराते है। अब पैक्स सीएससी की सर्विसेज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गांव में डिजिटल सेवा दे सकेंगे।
सीएससी केंद्रों पर पैक्स द्वारा सीएससी सेवाओं की डिलीवरी पर एक लघु फ़िल्म भी दिखाई गई।