1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। पुलिस लाईन देवरिया के मनोरंजन कक्ष में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक माह सितम्बर 2023 का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक/प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई राजेश कुमार सोनकर के अध्यक्षता में किया गया।


अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा एस0जे0पी0यू0 के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया गया तथा किशोर न्याय अधिनियम में शुरू से लेकर आज तक हो रहे बदलाव/संशोधन के बारे में बताया गया, तथा उसकेे अनुरूप बच्चों के हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई जय प्रकाश तिवारी के द्वारा एजेण्डावार समीक्षा बिन्दु पर चर्चा किया गया। जनपद में बाल विवाह की रोकथाम एवं किसी भी अवैध तरीके से बच्चों को गोद न दिया जाय, गोद देने की प्रक्रिया कारा के वेबसाईट के माध्यम से कराया जाये।


इसके अतिरिक्त मा0 राष्टीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा विकसीत एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु प्रेरित किया गया, तथा स्कूल कालेज, हास्टल, के समीप शराब की दुकाने, लिकर गुटका, तम्बाकू, अन्य हानिकारक पदार्थो को बच्चों के द्वारा सेवन किये जाने एवं बेचे जाने पर रोक लगाने के लिए नियमित निगरानी रखने के बारे में बताया गया, तथा विद्यालयों में गठित प्रहरी क्लब के बारे में जानकारी दिया गया, इसी कड़ी में जे0जे0 एक्ट की धारा 77 एवं 78 के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया, श्री तिवारी द्वारा बताया गया कि अगर कोई व्यक्ति नाबालिक बच्चों से नशीली दवायें, लिकर, शराब, पान, तम्बाकू, गुटका, इत्यादि की बिक्री कराता है, एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुचाने के लिए कहता है, फेरी लगवाता है, तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध इन धारा में एफ0आई0आर0 दर्ज किये जाने का प्रावधान है, जिसके अन्तर्गत एक लाख रू0 का जुर्माना एवं सात वर्ष की सजा का भी प्राविधान है, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री विवेकानन्द मिश्र के द्वारा वन स्टाप सेन्टर में महिलाओं/बालिकाओं को 05 दिवस से अधिक न रखे जाने सम्बंधित जानकारी दी गयी।


सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ब्रजेशनाथ तिवारी द्वारा बताया गया कि विधि विरूद्ध बालकों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करते समय एस0बी0आर0 फार्म के साथ प्रस्तुत किया जाये। केन्द्र प्रबन्धक, वन स्टाप सेन्टर नीतू भारती के द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर पर महिलाओं/बालिकाओं को 05 दिवस से अधिक न रखे जाने सम्बंधित जानकारी दी गयी। प्रभारी थाना ए0एच0टी0यू0 श्री बरजोर सिंह द्वारा खोये पाये गुमशुदा बच्चों एवं मानव व्यापार पर चर्चा की गया।
उक्त बैठक में वन स्टाप सेन्टर पुलिस चैकी प्रभारी उप निरीक्षक सरोजी वर्मा, महिला थाना उप निरीक्षक सुषमा तिवारी, अकाश सिंह कुशवाहा, एवं सन्तराज राजभर आरक्षी थाना ए0एच0टी0यू0 व श्रम विभाग, अरविन्द कुमार कार्यालय जिला प्रोबेशन, व जनपद के समस्त थानों में नामित विशेष किशोर पुलिस इकाई आदि मौजुद रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here