Deoria News देवरिया टाइम्स।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में जिला इकाई द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदया से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियों के कारण बिना स्पष्टीकरण लिए समस्त स्टाफ के वेतन पर रोक न लगाने, अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण में आए शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु आदेश जारी कर वर्तमान माह का वेतन भुगतान करने , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय भुगतान समय से करने, गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों के संचालन को अभियान चला कर रोकने, गैर शैक्षणिक कार्य जैसे बाल गणना,परिवार सर्वेक्षण कार्य, बीएलओ ऐप से मतदाताओं के फीडिंग का कार्य इत्यादि पर अनावश्यक दबाव न बनाने , चयन वेतनमान की फाइलों के त्वरित निस्तारण, जीपीएफ लोन आवेदनों के समय से निस्तारण के सम्बंध में मांग पत्र दिया। सभी मांगो पर बीएसए महोदया द्वारा सकारात्मक सहमति दी गयी।
इस अवसर पर अशोक तिवारी, विवेक मिश्रा, नर्वदेश्वर मणि, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रजनीकांत, राघवेन्द्र कुमार, शशांक मिश्रा, अभिषेक जायसवाल, जितेंद्र प्रजापति, पुनीत कुमार, रंजेश कुमार, शिखर शिवम त्रिपाठी, प्रवीण यादव, आशुतोष चतुर्वेदी समेत विभिन्न ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे।