Deoria News देवरिया टाइम्स।
राजभर समाज द्वारा सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर सलेमपुर परशुराम धाम सोहनाग में होने वाले राजभर शिव मन्दिर कमेटी द्वारा 9वा वार्षिक रुद्राभिषेक रामायण पाठ मंदिर की का आयोजन होना है। जिसमें 28 -8-2023 दिन सोमवार से 29-8 -2023 दिन मंगलवार को भव्य भंडारे का आयोजन भी सुनिश्चित किया गया है।पूरे समाज द्वारा प्रत्येक गांव- गांव घूम कर समाज को जागृत कर मंदिर पर आने का निवेदन किया जाएगा।
इसके लिए हर गांव से आए हुए सम्मानित अतिथियों को दिशा निर्देश दिया गया उक्त बैठक में मुख्य रूप से राकेश राजभर ,राम दयाल राजभर ,शिवकुमार राजभर, सन्तलाल राजभर,नारद राजभर, धुव्रलाल राजभर,रामछठू राजभर, राकेश राजभर पहलवान जी,दिपक राजभर, वीर बली राजभर, बाबूलाल राजभर, हरिशंकर राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।