Deoria News:देवरिया टाइम्स
देवरिया की कोतवाली पुलिस ने चार चोरों तथा एक आभूषण दुकानदार को पकड़कर शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की तीन घटनाओं का बुधवार को खुलासा किया। पुलिस ने उनके पास सोने चांदी के गहने, सिक्के, चोरी के सामान बेचने से मिले 27 हजार रूपये, एप्पल का फोन आदि बरामद किया। पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
कुछ दिनों से शहर में तालाबंद मकानों में लगातार चोरी की घटनायें हो रही है। पिछले महीने ही आधा दर्जन से अधिक ताला बंद मकानों में लाखो रूपये की चोरी हुई। एसपी संकल्प शर्मा ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने तथा उसपर अंकुश लगाने पुलिस अफसरों को निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर व सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं में शामिल चार चोरों तथा चोरी गहना खरीदने वाले एक दुकानदार को गिरफ्तारकिया। उप निरीक्षक हरिनाथ सिंह यादव व संजय सिंह चंदेल ने मुखबीर की सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ शहर के चीनी मिल परिसर से चार चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी का गहना खरीदने वाले सुनार को भी गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।चारों ने शहर के भीखमपुर रोड स्थित द साहूलेडिज वर्ल्ड में 15 नवंबर, सोमनाथ मंदिर के कुष्ठ आश्रम स्थित शालिनी सिरेमिक 17 नवंबर तथा गरूलपार के विजय टाकिज के पीछे स्थित प्रशांत सिंह के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
उनके पास से तीन अदद टूटे हुए सोने कड़े, एक सोने की चेन, एक अदद एप्पल का आईफोन, चार चांदी का सिक्का तथा चोरी का सामान बेचने से मिला 27 हजार रूपया बरामद हुआ। बुधवार को सदर कोतवाली में सीओ श्रीयश त्रिपाठी व कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली के भीखमपुर रोड निवासी विवेक गुप्ता, अर्जुन रोड, सब्जी मंडी निवासी आकाश चौहान, रजला सेंटर चौराहा निवासी अमन खरवार, बरियारपुर थान के मरचहिया बेलवनिया निवासी अनिल सोनकर ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उन्होंने चोरी का गहना भीखमपुर रोड के डा. रामचन्द्र गली निवासी गौरव वर्मा को बेची थी। खुलासा करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल अभिनव यादव, रजनीश कुमार, राघवेन्द्र यादव, अजय भारती, दीपक कुमार शामिल रहे।