1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स

शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा सलेमपुर रोड़ देवरिया के प्रांगण में के0जी0 सेक्शन के छात्र/छात्राओं द्वारा सावन महोत्सव प्राइमरी वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा राखी बनाओ प्रतियोगिता तो वही सीनियर सेक्शन द्वारा विज्ञान प्रदर्षनी का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देवरिया, रविन्द्र कुमार जी एवं विशिष्ट अतिथि डा0 अशोक राय] श्री शैलेन्द्र राव (प्रो0 सन्त विनोवा डिग्री कालेज ) तूलिका पाण्डेय (असिस्टेंट प्रो० स० वि० डि० कॉलेज) सगुफ्ता अफरोज (असिस्टेंट प्रो० स० वि० डि० कॉलेज )डा० सौरभ श्रीवास्तव अनिल मिश्र (समाज सेवी) रविप्रकाश मिश्र (छोटे) रहे।
विद्यालय के प्रबन्धक निदेशक संजय शंकर मिश्र द्वारा अतिथियो को बुके व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सावन महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं द्वारा झाँकी निकालकर शिव-पार्वती एवं कावरियाँ बनकर मनमोहक प्रस्तुति की गयी। मेंहदी व नृत्य कार्यक्रम भी छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया।


राखी बनाओं प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन छात्रों ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे राखी को बनाने में छात्रों ने कोई कसर नही छोड़ी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल को प्रदर्शित किया जिसमें वाटर सर्विंग रोबोट वर्किंग माडल आफ डी.एन.ए. हाइड्रोपोनिक्स मॉडल वर्किंग मॉडल आफ ह्यूमन फिजियोलाजी स्पेशन ग्लासेस फार विजुअली इम्पेयर्ड परसन हाइड्रोलिक पावर मैजिक ट्रैक अल्ट्रासोनिक रेडार डिटेक्टर का वर्किंग मॉडल हीमोडाइलिसिसि रोड़ एक्सीडेन्ट प्राविजन अर्थक्वेक डिटेक्टर इलेक्ट्रोमैगनेटिक इंडक्शन स्मार्ट होम वर्किंग मॉडल आफ ह्यूमन आई अल्ट्रासोनिक सोनार होलोग्राम टेक्नोलाजी थर्मो

इलेक्ट्रिक जनरेटर सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट ड्रेनमिल वोमेन सेफ्टी डिवाइस सोलर सीटी सेव अर्थ सोलर एण्ड ल्यूनर एक्लिप्स चन्द्रयान-3 मॉडल ड्रोन विन्ड टरबाइन एल्कोहाल डिटेक्शन ग्लासेस सोलर सिस्टम राकेट लान्चर आर्यभट्ट सेटेलाइट न्यूक्लियर पॉवर प्लान्ट वर्टिकल एक्सिस विन्ड टर्बाइन फ्यूचर फ्यूल (एथेनाल) जैसे विभिन्न प्रकार की अद्भूत मॉडल बनाकर दर्शकों को आकर्षित कर लिया। इस प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल ने छात्रों की प्रतिभा को अविस्मरणीय उपलब्धि बताया एवं वैज्ञानिकों के प्रेरणा का संस्मरण भी कराया। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सावन महोत्सव एवं राखी बनाओं प्रतियोगिता को भी खूब सराहा। विद्यालय के निदेशक श्री राजीव शंकर मिश्र जी ने छात्रों के उत्तम प्रयास हेतु ढे़र सारी बधाईयाँ दी एवं उनके द्वारा प्रस्तुत मॉडल की प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी ने के.जी. सेक्शन से लेकर सीनियर वर्ग के छात्रों द्वारा किये गये अद्भुत प्रदर्शन पर अपनी खुशी जाहिर की।

साथ ही छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं को अल्प समय में इतनी शानदार प्रस्तुति हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया। विशिष्ट अतिथि डा० अशोक राय ने छात्रों से विज्ञान से सम्बन्धित सीधा संवाद किया एवं विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक तकनीकियों को भी समझाया।


इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार जी ने छात्रों के इस अभूतपूर्व प्रयास को भविष्य की बहुत बड़ी उपलब्धि बतायी। छात्रों के द्वारा बनाये गये मॉडल्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी की और वह छात्रों से काफी संतुष्ट नजर आये। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सराहनीय प्रयास हेतु शुभकामनायें भी दी।


इस अवसर पर श्री सौरभ शंकर मिश्र बी.डी मिश्र विपिन चन्द गुप्ता खुशबू जायसवाल,अम्बिका दत्त पाण्डेय संजीव तिवारी मनीष मणि जनार्दन तिवारी बृजेश सिंह मुकेश दुबे दिव्यांशु दुबे विकास कुशवाहा विकास सोनी] डा० अन्जू सिन्हा खुशबू जायसवाल मोहिनी सिंह पल्लवी जायसवाल अभिषेक राय] आशुतोष सिंह नवनीत चतुर्वेदी नित्यानन्द प्रकाश मिश्र सिद्धार्थ तिवारी प्रिया मिश्रा मिथुन कृष्णा मित्रा कीर्ति अंशिका अंशु श्रीवास्तव अनुराधा अस्थाना अराधना रानी चारसिया दिव्या पाण्डेय] राधा जायसवाल रीचा मिश्रा सलोनी सिंह सरिता मिश्रा शिखा मिश्रा स्नेहा यादव सुजाता आर्या सुनीता सिंह श्वेता मिश्रा संजीव मिश्र अमित गुप्ता अन्नू त्रिपाठी पूजा मिश्रा निकिता प्रिया पूजा खुशबू सुष्मिता तिवारी एकता शुक्ला आदर्श पाठक शिवांगी शाही अभिलाषा मणि त्रिपाठी बृजेश तिवारी अल्का सिंह विवेक मिश्र अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here