Deoria News:14 जनवरी से 22 जनवरी तक मनाया जाएगा रामोत्सव

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि 14 से 22 जनवरी तक जनपद के प्रमुख मंदिरों, हनुमान मंदिरो, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, नगर संकीर्तन, कलश यात्रा आदि कार्यक्रम नगर निकायों, नगर पालिका, समस्त विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मंदिरों में आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया है कि रामोत्सव का उद्देश्य रामायण में उल्लिखित भगवान श्रीराम जी के आदशों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों से आम जन मानस को इस अभियान से जोड़ा जाना है।

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण / रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यकम भी आयोजित किये जाने हेतु नोडल अधिकारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। नगर निकायों / नगर पालिका में अवस्थित उक्त प्रमुख मंदिरों केd लिए संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी तथा संबंधित तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार विकास खण्डों हेतु संबंधित बीडीओ को नोडल एवं एडीओ पंचायत को सहायक नोडल नामित किया गया है। नामित अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक सुनिश्चित करायेंगे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक दलो का चयन कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ मूर्त रुप देंगे। उक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए जनपद स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), देवरिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


इस अवसर पर नगर निकायों एवं विकास खण्डों में संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों एवं विकास खण्डों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा बहुएँ, ए०एन०एम०, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version