Deoria News:देवरिया टाइम्स विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, देवरिया में वन विभाग द्वारा आयोजित 2024 की थीम “भूमि पुनर्स्थापन,मरुस्थलीकरण और सूखा समुत्थानशक्ति’ पर पर्यावरण संरक्षण हेतु एक संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें संत विनोबा डिग्री कॉलेज एवं आई कैट के तमाम छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक महोदय श्री आर .जगदीश जी ने हरी झंडी दिखाकर पर्यावरण संरक्षण अभियान हेतु जागरूकता रैली की शुरुआत की जो कि न्यू कॉलोनी, छोटा पार्क एवं जलकल रोड होते हुए पुनः बड़े पार्क मे आकर समाप्त हुई ,इससे पूर्व उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि हम सभी कागज और प्लास्टिक का कम उपयोग करके पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं
उन्होंने सभी छात्राओं को संकल्प दिलाया कि हम सभी को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अपने घरों में प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना होगा तथा किसी भी हाल में पेड़ों को कटने से बचाना होगा, इसके बाद उपप्रभागीय निदेशक श्री देवेन्द्र सिंह यादव जी ने बृक्षों के महत्व के बारे मे जानकारी दी. अर्चना फाउंडेशन के ट्रस्टी हिमांशु कुमार ने कहा कि पूरे विश्व मे पर्यवारण का दुसपरिणाम दिख रहा है एक तरफ कुछ देश उपलब्ध संसाधन का दुसप्रयोग कर रहें जिसका अन्य देशों पर प्रभाव पड़ रहा है.।कार्यक्रम की संयोजक क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुपम जी ने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा वितरित कर उन्हें सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई ।इस अवसर पर डॉ कृष्ण मुरारी गुप्ताजी ,वन दरोगा श्री शिवचन्द ,श्री नन्द किशोर ,श्री सुभाष चंद्र,श्री लल्लन चौरसिया ,श्री हरिश्चंद्र यादव , वन रक्षक श्री हरिकेश ,श्री विकास सिंह एवं देवरिया रेंज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।