1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स

नाग पंचमी में कबड्डी खेलने के बाद पांच दोस्त नदी में स्नान करने गए। इस दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए। इनमें से एक दोस्त ने खुद के साथ दो अन्य दोस्तों की जान बचाई। लेकिन दो और को नहीं बचाया जा सका।

देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली के भभौली गांव के पास कुर्ना नाले में सोमवार की सुबह नाग पंचमी पर कबड्डी खेलने के बाद पांच किशोर स्नान करने के लिए गए थे। इसी दौरान पांचों नदी में डूबने लगे। इसमें विशाल ने अपने दो दोस्तों को बचा लिया, जबकि दो डूब गए। जब गोताखोरों ने उन्हें ढूढ़ा तब तक देर हो गई थी एवं उन दोनों की मौत हो गयी थी।

भभौली गांव निवासी नंदेश्वर (12) पुत्र जितेंद्र निषाद, शिवा (10) पुत्र रमेश निषाद, विपिन (10) पुत्र रामसमुझ, भोला (8) पुत्र शेषनाथ और विशाल (10) पुत्र परमहंस नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद कुर्ना नदी पर पहुंच गए और स्नान करने लगे। इस बीच गहरे पानी में चले गए।

अपने मित्रों को डूबते देख विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दिए, जब तक उन्हें गोताखोरों ने ढूढ़ा तब तक उनकी मौत हो गई थी। सीओ जिलाजीत ने बताया कि दो किशोर डूबे हैं। जिनकी मौत हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here