Deoria News :गेहूं व अन्य रबी फसलों में बीज/भूमिशोधन आवश्यक

0

Deoria News: देवरिया टाइम्स। जिला कृषि रक्षा अधिकारी इरम ने बताया है कि खरीफ की प्रमुख फसल धान पककर तैयार है तथा शीघ्र ही खरीफ कटाई के उपरान्त खेत खाली हो जाएंगे तथा रबी फसल गेंहू तथा अन्य की बुवाई प्रारम्भ हो जाएगी। फसलों मे अधिकांश रोग बीज जनित व भूमिजनित होते है जिनके कारण फफूंदी के बीजाणु आदि प्रावस्थाए भूमि में (मृदा में) उपस्थित रहती है जो अनुकूल परिस्थितियों में फसल को संक्रमित कर उत्पादन प्रभावित करती है जिनका नियंत्रण व रोकथाम भूमि व बीज शोधन द्वारा किया जा सकता है।
          भूमि के कीटो जैसे दीमक, सफेद गिडार, सूत्र कृमि, कटवर्म गुझिया वीविल, आलू की सूडी कद्दू का लाल कीट, अलीशूटबोरर इत्यादि द्वारा फसलों को क्षति पहुचाई जाती है। इनके नियंत्रण हेतु क्लोरपायरिफास 20 ई०सी० की 2.5 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर या ब्यूवेरिया बैसियाना जैव कीटनाशी की 2.5 कि०ग्रा० प्रति हेक्टेयर मात्रा द्वारा भूमिशोधन किया जाना चाहियें ।


           ट्राइकोडर्मा या ब्यवेरिया द्वारा भूकमिशोधन हेतु 2.5 कि०ग्रा० मात्रा को 50-60 कि०ग्रा० गोबर की सड़ी खाद में मिलाकर किसी छायादार स्थान पर रखकर जूट के बोरे या कपडे से ढककर सात दिन तक छोड़ देना चाहिए। सात दिन बाद तथा बुवाई के 07 दिन पूर्व इसे प्रति हेक्टेयर खेत मे प्रयोग करना चाहिए। ट्राइकोडर्मा द्वारा भूमिशोधन करने से दलहनी फसलों गन्ना अलसी मक्का के उकठा रोग, रूट या स्टेम कालर राट, सब्जियों के डैम्पिंग आफ दलहन तिलहन के बैक्टीरियल बिल्ट या ब्लाईट तथा गेंहूँ के आवृत्त या अनावृत्त कण्डुआ, करनाल बण्ट से सुरक्षा होती है।
          गेहूं व जो में हाने वाले आवृत्त कण्डुआ रोग, करनाल बण्ट के नियंत्रण हेतु थीरम 75 प्रतिशत डब्लू0एस0 की 2.5 ग्राम या कार्बेन्डाजिम 50 डब्लू0पी0 की 02 ग्राम या कार्बोक्सिन 37.5 प्रति+थीरम 37.5 प्रति डब्लू0एस की 03 ग्राम या टेबुकोनाजोल 02 प्रतिशत डी०एस० की 1. 0 ग्राम प्रति किoग्राम बीज की दर से शोधित करके बोना चाहिए।
        इसी प्रकार चना, मटर, मसूर के उकठा रोग हेतु ट्राइकोडर्मा 0.5 ग्राम या थीरम 75 प्रतिo डी०एस० + कोर्बेन्डाजिम 50 डब्लू0पी0 (2:1) 03 ग्राम को प्रति कि०ग्रा० बीज की दर से शोधित करें। आलू गन्ना के बीजशोधन हेतु एम०ई०एम०सी० 06 प्रतिशत एफ0एस0 का प्रयोग करें। इस प्रकार बीजशोधन द्वारा फसलों में होने वाले रोग से बचाव कर उत्पादन लागत में वृद्धि की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version