Deoria News:प्रसार्ड ट्रस्ट मल्हनी के द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर गोष्ठी

0


Deoria News: प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ट्रस्ट( PRSARD Trust) मल्हनी भाटपार रानी के तत्वावधान में 11 फरवरी को कृषि एवं ग्रामीण विकास पर एक गोष्ठी का आयोजन ट्रस्ट प्रक्षेत्र कार्यालय लक्षमणपुर रोड महुआवारी मेला ( मल्हना) में आयोजित किया गया। ट्रस्ट के निदेशक प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना के दो बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दूसरी बर्षगाठ मनाया जा रहा है। ट्रस्ट 11 फरवरी 2022 में घोषित किया, जिसका मुख्य उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए सकारात्मक पहल करना, शिक्षा ,कृषि शिक्षा, शोध,प्रसार एवं सामुदायिक विकास के उत्थान के लिए कार्य करना, प्राकृतिक ,जैविक एवं टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना ,कृषि एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में विशेष परामर्श सेवा प्रदान करना, आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण, कार्यशाला, संगोष्ठी, प्रक्षेत्र दिवस, किसान मेंला एवं प्रदर्शनी का आयोजन करना तथा कृषक उत्पादक संगठन (FPO) को बढावा देना है। संस्थान द्वारा अपने उद्देश्यों को ध्यान में रख कर कृषि एवं ग्रामीण विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डा.मौर्य ने बताया कि इस समय माह फरवरी में कद्दू वर्गीय सब्जियों जैसे- लौकी, नेनुआ, करैला, कोहड़ा,खीरा, ककड़ी, तरबूजा, खरबूजा आदि के साथ साथ भिण्डी, लोबिया, अरूई, बण्डा आदि की बुआई कर सकते है, अपने आस पास के खाली पड़े जगह पर पोषण वाटिका का निर्माण कर सकते है। 250 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से एक समान्य परिवार के लिए वर्ष भर हरी सब्जियां प्राप्त कर सकते है। उर्द व मूंग की बुआई का उचित समय है।डा.विकास मौर्य फिजियोथेरेपीस्ट ने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है, सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सुबह टहलना ,नियमित व्यायाम करना ,समय से नाश्ता एवं भोजन करना चाहिए। किसान भाई कार्यों के चक्कर में समय से खानपान का ध्यान नही देते जिससे कई समस्या उत्पन्न हो जाती है।डा. राम जी कुशवाहा ने जैविक उत्पाद पर प्रकाश डाला। चन्द्र प्रकाश मौर्य ने पशुपालन पर जानकारी दी। बशिष्ठ मिश्रा ने समाज में व्यापत कुरीतियों के उन्मूलन पर जानकारी दी। मंगलम् (लाल बाबू) नर्सरी के प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि इस समय आम में मंज्जर आ रहा है उस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सेवा निवृत मेजर मोहन यादव, सुरेशचंद्र, भोला, गोलू, आकाश, बृजेश सहित अन्य सेवा निवृत कर्मचारी ए्वं किसानों ने भाग लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version