Deoria News:एसपी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, इतने पुलिसकर्मियों का कार्यक्षेत्र बदला

0


Deoria News:देवरिया टाइम्स।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उपनिरीक्षकों और हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसके तहत सदर कोतवाली के एसएसआई मान सिंह से एकौना थाने पर तैनात किया गया है। इसी तह एसआई अभिमित कुमार को भटनी से थाना मदनपुर, प्रमोद कुमार सिंह को थाना खामपार से भाटपाररानी भेजा गया है।


इसी क्रम में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल फिरोज अहमद को विधि प्रकोष्ठ, पवन कुमार मद्धेशिया व अरविंद कुमार को थाना बरहज, लक्ष्मी शंकर यादव को थाना गौरीबाजार, सत्यनारायण राय को थाना तरकुलवा, अखिलेश यादव को थाना बरहज, अरविंद कुमार को थाना बरियारपुर, दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार को कोतवाली सलेमपुर, प्रदीप कुमार सिंह को सदर कोतवाली, लाल बहादुर यादव को थाना रामपुर कारखाना भेजा गया है।सचिन कुमार वर्मा को हेड मुहर्रिर थाना बनकटा, निखिल वर्मा को कोतवाली रुद्रपुर, विनोद सिह यादव को थाना खुखुंदू, कर्मचंद को थाना बरियारपुर, सरफराज अहमद को थाना मदनपुर, सुनील कुमार सिंह को थाना रामपुर कारखाना, शैलेंद्र प्रताप सिंह को हेड मुहर्रिर थाना मदनपुर, भंवरपाल सिंह को कोतवाली रूद्रपुर, दिलीप मालवीय को थाना एकौना, धर्मेंद्र यादव की थाना मईल में तैनाती की गई है।
अंगद कुमार को थाना एकौना, कृष्ण मुरारी शर्मा को थाना बनकटा, विनोद कुमार यादव को सीओ कार्यालय भाटपाररानी, कांस्टेबल अजय राजभर व अभिलोक राय को सम्मन सेल पुलिस कार्यालय, शिवम उपाध्याय को थाना बनकटा तैनात किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version