Deoria News:देवरिया।शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोन्दा के प्रांगण में विज्ञान अभिप्रेरण संगोष्टि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ इसरो के वैज्ञानिक श्री अभिषेक सिंह एवं विद्यालय की उपनिदेशक सौरभ शंकर मिश्र तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
श्री सिंह का स्वागत अभिनंदन विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मोमेंटो व शाल देकर किया ।
जनपद देवरिया के रुद्रपुर कस्बे के निवासी एवं इसरो में चंद्रयान-3 के सफल संचालन में सहभागिता देने वाले वैज्ञानिक श्री अभिषेक कुमार सिंह ने अपना परिचय देते हुए छात्रों से सीधा संवाद किया एवं छात्रों की गणित, विज्ञान, एवं कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का उत्तर बहुत ही सहजता एवं सरलता से दिया ।प्रश्न पूछने वाले छात्र – छात्राएं पूर्ण रूप से संतुष्ट दिखे। विद्यालय के छात्र यशस्वी मिश्रा, आकांक्षा यादव, तान्या शुक्ला, अमृता सिंह, वैभव तिवारी,कनिष्का सिंह, गौरव पांडेय इत्यादि ने विज्ञान व कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों को पूछा।इस संगोष्टि के माध्यम से चंद्रयान-3 के लॉन्चिंग के बारे में श्री सिंह ने अद्भुत बातें बताई । जिसका लाभ छात्र छात्राओं को मिला। श्री सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि व्यक्ति को अपने जीवन मे सदैव सकारात्मक विचारधारा को रखकर चलना चाहिए । जीवन की सफलता में यह बात महत्व नही रखती की वह किस क्षेत्र से किस हालात से या किस परिवेश से संबंध रखता है, बल्कि उसके अंदर दृढ़ निश्चय और संकल्प होना चाहिए । श्री सिंह के साथ उपस्थित आई. आई. टीयन श्री प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र छात्राओं में एक विशेष प्रकार का जुनून है जिसे सकारात्मक दिशा निर्देशन में एक अद्भुत सफलता की तरफ ले जाया जा सकता है।
वैज्ञानिक श्री अभिषेक कुमार सिंह ने छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को सुनकर बरबस ही उन्होंने कह दिया कि नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों में असीमित ऊर्जा का संचार है जिसकी आवश्यकता आज हमारे समाज और देश हित के लिए जरूरी है।
विद्यालय के उपनिदेशक सौरभ शंकर मिश्र ने अपने संबोधन में छात्रों को श्री सिंह का मिशाल देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से तथा हिंदी माध्यम के छात्र होते हुए आज श्री सिंह ने इसरो के वैज्ञानिक होकर जो उदाहरण प्रस्तुत किया है यदि छात्रों ने भी इनका अनुसरण किया तो आने वाले समय मे जिस तरह से श्री सिंह ने जनपद व कस्बे का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, वे भी कर सकते है।उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को आप पर गर्व है,आप मेरे निमंत्रण को स्वीकार कर आने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बी.डी.मिश्र ,विकास सोनी,मनिष मणि ,बृजेश सिंह मुकेश दुबे, विकास कुशवाहा,
खुशबू जायसवाल, मोहिनी सिंह अभीषेक राय, आशुतोष सिंह ,नवनीत चतुर्वेदी रत्नाकर दुबे
सरफुद्दीन, पंकज मिश्र, प्रकाश मिश्र,दिव्यांशु दुबे, कृपाशंकर तिवारी, अशहारूल हक, विक्रम झा , कृष्णा मित्रा ,कीर्ती चौधरी ,
अंशिका, अंशु श्रीवास्तव ,अनुराधा अस्थाना अराधना, रानी चौरसिया, , राधा जायसवाल, रीचा
मिश्रा, सरिता मिश्रा ,संदीप यादव, सुजाता आर्या,संजीव मिश्र, अमित गुप्ता,अमित सिंह,अन्नू त्रिपाठी,
पूजा , निकिता, खुशबू, सुष्मिता, एकता ,शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि,राजश्री यादव
,शुमिला तिवारी,अमीत पांडेय अमन राय,
बृजेश तिवारी विवेक मिश्र,ज्ञान प्रकाश तिवारी,अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।