देवरिया। जनपद के न्यू लाईट एकेडमी चकियाँ देवरिया के छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा मे कमाल करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर अपने स्कूल और गुरुजनों तथा माता-पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के कई छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार अंक हासिल किये।
स्कूल की राधिका चौरसिया ने हाई स्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया तो वही अभय कुमार ने 83 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय मे दूसरा स्थान प्राप्त किया । गौरी गुप्ता ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, चारु सिंह को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए, इनके साथ ही साथ अंकित कुशवाहा 74 प्रतिशत, सत्यम कुशवाहा 72, प्रतिशत, प्रेम केशरी 72 प्रतिशत, खुशी 70 प्रतिशत प्राप्त मिले। इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र पांडे जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए जो सफलता का मूल मंत्र है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पांडे ने सफल छात्र – छात्राओं को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है । इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक प्रमोद पांडे, नम्रता उपाध्याय, सुमन तिवारी, ममता मिश्रा, सूरज तिवारी, रूपम वर्मा, अर्चना मिश्रा, अंजनी भरद्वाज, आनंद प्रजापति, तुलिका वर्मा, निशा विश्वकर्मा, शशि गुप्ता, प्रीति, नेहा गुप्ता, ज्योति उपाध्याय, अंकित गुप्ता, किरण प्रजापति, बाला दिवेदी, रीता प्रजापति आदि मौजूद रहे ।