Deoria News देवरिया टाइम्स। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में प्रेक्षक एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रमाकांत पांडेय के साथ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का रेंडमाइजेशन के माध्यम से मतगणना कार्मिकों का टेबलवार मतगणना स्थल का निर्धारण किया गया।
रेंडमाइजेशन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्णानन्द यादव ने बताया कि 585 बूथों की मतगणना के लिए कुल 192 पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें 38 पार्टियां रिजर्व रहेंगी। प्रत्येक मतगणना पार्टी में 5 कार्मिक होंगे।
इस अवसर पर प्रेक्षक रमाकांत पांडेय द्वारा मतगणना से सम्बंधित प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित, डीपीआरओ सहित अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहे।