Deoria News:शिक्षा का उद्देश्य सीखना नही,बल्कि प्रशिक्षित करना

0

Deoria News: सोमवार को मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा सलेमपुर तहसील में विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम एवं विधि सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर में सचिव /अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा उपस्थित आमजनमानस को विधिक रूप से साक्षर किया गया। उनके द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, शिक्षा एवं सहायता पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।

अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओ से संबंधित हितों के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाते हुये समुचित देखरेख, सुरक्षा, विकास, उपचार तथा समाज से मिलाने हेतु उनको प्रोत्साहित किया जायें। उन्होने कहा कि “शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।” कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव/अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि संविधान द्वारा महिलाओं, बच्चों, गरीबों व कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए निशुल्क विधिक सहायता व सलाह का अधिकार प्रदान किया गया है उन्होंने बताया कि महिलाएं व 18 साल तक के बच्चे अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग, जातीय हिसा, बाढ, भूकंप, पीड़ित व्यक्ति, मानव तस्करी से आहत, शोषण औद्योगिक कामगार, मानसिक रूप से अक्षम या दिव्यांग मुफ्त विधिक सहायता के हकदार हैं, ऐसे लोगों को सरकार अपने खर्च पर अधिवक्ता की सेवाएं उपलब्ध कराती है। कार्यक्रम के उपरान्त सचिव द्वारा तहसील विधिक सेवा समिति के फ्रन्ट कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित को विशेष दिशा निर्देश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सलेमपुर श्री सक्षम शेखर नें कहा कि विधिक साक्षरता से तात्पर्य आमजनमानस को विधि से सम्बन्धित सामान्य बातों से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना है। उन्होने कहा कि विधिक जागरूकता से विधिक संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, कानूनों के निर्माण में लोगों की भागीदारी बढ़ती है और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती है आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार सलेमपुर, अल्का सिंह ने शासन के द्वारा महिलाओ से संबन्धित संचालित योजना बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई महिला योजना, तथा अन्य योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया। उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव ने पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु समाज को एक साथ आगे आने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील बार एसोसिऐशन के प्रतिनिधि, तहसीलदार सलेमपुर अल्का सिंह, उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सलेमपुर, श्री सक्षम शेखर तथा भारी संख्या में तहसील के विभिन्न ग्रामों से महिलाएं, तथा अन्य गणमान्य आमजनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version