Deoria News देवरिया टाइम्स।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों की सबसे प्रमुख व लंबित मांग पुरानी पेंशन बहाली,कैशलेश चिकित्सा सुविधा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश,प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति,4600 पे ग्रेड में मूलवेतन 17140 की स्वीकृति,स्थानांतरण,नगर पालिका क्षेत्र व नगर पंचायत के विस्तारीकरण के पश्चात नगरीय आवासीय भत्ता एवम् अन्य लाभ, 12 वर्षो की सेवा के बाद प्रोन्नत वेतनमान, सामूहिक बीमा 10 लाख करने,सभी विद्यालयों में चौकीदार की नियुक्ति आदि 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दिनाँक 27 जुलाई 2023 को शिक्षक भवन बीo आरo सीo पर शिक्षकों की आवाज बुलंद की गई एवम् आगे की आंदोलन की रणनीति बनाई गई,और सर्व सम्मति से आर- पार के संघर्ष का निर्णय लिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ अपने शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली को लेकर काफी गंभीर है,इसके लिए शिक्षकों की एकता के बल पर उत्तर प्रदेश सरकार को बाध्य किया जाएगा,जिस प्रकार देश के अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की जा चुकी है वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी संघर्षों के बल पुरानी पेंशन की बहाली कराई जाएगी।
ब्लॉक मंत्री राम निवास यादव ने कहा कि सरकार को अपने कर्मचारियों पर ध्यान देना चाहिए,आंदोलन के अगले चरण में 10-15 अगस्त के बीच सभी विधान सभा सदस्य माननीय विधायक जी को मांग पत्र/ज्ञापन दिया जाएगा। इसके अगले क्रम में 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिया जाएगा।
*कार्यक्रम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिगुणा नंद तिवारी, सुरेश यादव, मनोज कुमार राय,राजीव रंजन,प्रमोद कुमार, जावेद अनवर,मधुकर सिंह, कृष्ण कुमार ,कौशलेंद्र, अरुण मिश्र, आनंद कुमार पाण्डेय,अजीत यादव,रमेश रंजन अवधेश कुमार ,पूजा गुप्ता, यामिनी,आदि शिक्षकों ने संबोधित किया।बैठक में अजय कुमार यादव, नेहा , वीरेंद्र यादव,शत्रुघ्न यादव, सत्येंद्र यादव,रमेश यादव, राजेश सिंह, सुमन देवी, राम प्रसाद, शरद मिश्र, सिद्धार्थ तिवारी, राम प्रवेश मिश्र, अभय राय, रोहित, शशीकांत, जयराम,आदि सहित बड़ी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।