Home देवरिया Deoria News:देवरिया में दर्दनाक हादसा,गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार से चार की मौत

Deoria News:देवरिया में दर्दनाक हादसा,गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार से चार की मौत

0


देवरिया टाइम्स। शनिवार की सुबह जिले के लिए दिल दहलाने वाली सुबह साबित हुई। गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में मां, 2 बेटी और बेटा शामिल है। बताया जा रहा है कि किचन में पहले से गैस लीक हो रही थी।

सुबह महिला चाय बनाने के लिए गई। उसने गैस जलाने के लिए माचिस जलाई। इसके बाद आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। मगर, तब तक महिला और तीन बच्चे जिंदा जल गए। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


पूरा मामला भलुअनी थाना के डुमरी गांव का है। यहां शिव शंकर गुप्ता निर्माणाधीन घर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका पावरोटी बेचने का काम है। शनिवार सुबह किचन के बगल के रूम में तीनों बच्चे सो रहे थे।

शिव शंकर दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे।उनकी पत्नी आरती देवी (42) किचन में चाय बनाने के लिए गई। जैसे ही उसने चाय बनाने के लिए माचिस जलाई। गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। शिव शंकर दौड़कर मौके पर पहुंचे। इसी बीच शोर सुनकर बच्चे भी जग गए। सभी आग से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

https://youtu.be/NXnwE00Dav8

इतने में ही ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से आरती देवी, बेटी आंचल (14), सृष्टि (11 महीने), बेटा कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, शिव शंकर घर के बाहर निकलने में सफल हो गए। जिससे वो बच गए।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे।डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दुखद घटना हुई है। भलुअनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक महिला सुबह चाय बना रही थी। दुर्घटनावश गैस सिलेंडर फट जाने से महिला और उनके तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। जो उनको नियमानुसार कम्पनसेशन देय होगा, उसके लिए कार्यवाही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version