Home देवरिया Deoria News:विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत औरा चौरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Deoria News:विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत औरा चौरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत औरा चौरी में विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से जोड़ा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार से चहुमुंखी विकास हो रहा है। गरीब वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मिल रही है। डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीबों के खाते में सीधे धन भेज रही है। पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अभी तक 4.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बने, इससे प्रति परिवार 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है। विगत 5 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश के नागरिकों का 3900 करोड रुपए से अधिक आयुष्मान कार्ड ने बचाया है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत की किफायती दामों पर जेनरिक दवा मिल रही है। उज्ज्वला योजना अंतर्गत 1.75 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर एवं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का भव्य पुनर्निर्माण किया गया है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकार की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ अब तक वंचित रहे लोगों को उपलब्ध कराना है। एलईडी वैन के माध्यम से जन सामान्य को जागरुक करते हुए विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराते हुए पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की ई-केवाईसी की जा रही है। साथ ही उज्ज्वला योजना से वंचित लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। कैंप के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने, विभिन्न बैंकिंग सेवाओं से लोगों को जोड़ने तथा लोगों को पोषणयुक्त भोजन के विषय में जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाया गया।


कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। पीएम आवास योजना की लाभार्थी सीमा देवी ने अपने अनुभवों को साझा किया और अपना पक्का घर देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर फूलमती ने रोजगार मिलने तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला संगीता यादव ने अपनी दुकान चलाने में मिल रही सरकारी सहायता का उल्लेख किया। जल जीवन मिशन की टीम ने स्वच्छ जल के महत्व से जुड़े नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। प्राथमिक विद्यालय की छात्रा रिया ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने तथा देश को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, भाजपा नेता श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, राधेश्याम शुक्ला, सतेन्द्र मणि त्रिपाठी, गोविंद चौरसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version