Deoria News:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज देवरिया विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में शशांक मिश्र के संयोजन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्राओं ने मतदान संबंधित रंगोली एवं रंगोली व मेहंदी बनाकर लोगों को एक जून को मतदान हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में मनीषा कुशवाहा, ऋतु मिश्रा, कंचनलता, सुभावती, शबाना, वागीश, नूतन, राधा नसीरुद्दीन व कहकशा तसनीम उपस्थित रहे।
भलुअनी विकास खंड में ग्राम पंचायत बरडीहा दल में लोकसभा चुनाव मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमे डोर टू डोर मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय नकडीहा पर छात्रों द्वारा पोस्टर व हाथों पर मेंहदी से विभिन्न प्रकार के स्लोगन बनाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।


विकासखंड भागलपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय मौना गढ़वा एवं मठिया इंदौली के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। विकासखंड बरहज में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय समोगर के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। विकास खंड बैतालपुर में प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली एवं मतदान संबंधी पेंटिंग स्लोगंस के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया। प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार में मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें 1 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।


विकास खण्ड रामपुर कारखाना के कम्पोजिट स्कूल किशुनपाली, कम्पोजिट स्कूल नोनिया छापर, प्रा0 वि0 डिघवा, प्रा0 वि0 खान्डेछापर, प्रा0 वि0 माधोपुर, प्रा0वि0पोखरभिण्डा ईश्वरी प्रसाद प्रा0वि0 एवं उ0प्रा0 वि0 पिपराइच में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। भलुअनी ब्लाक में ग्राम पंचायत भैदावा मे बुलावा टोली द्वारा घर घर जा कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version