Deoria News:देवरिया टाइम्स।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने जनपद देवरिया में समस्त ईंट-भट्ठा संचालकों को अवगत कराया है कि ईंट-भट्ठों पर कार्यरत ऐसे श्रमिक जो भट्ठे पर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे है, उनके बच्चों का ईंट-भट्टे के नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में नामांकन कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाना है तथा उन्हें बाल श्रम से मुक्त करना है।
ईंट-भट्ठो के स्वामियों से उन्होंने अपील की है कि अपने ईट भट्ठे पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों को अपने नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में नामांकन अवश्य करायें। ऐसे ईंट भट्ठा संचालक जिनके भट्ट पर बच्चों का विद्यालय में नामांकन नहीं पाया जायेगा तथा उनके द्वारा बाल श्रम करते पाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त विभागीय कार्यवाही की जायेगी।