1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर के साथ मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये।


मानव दिवस सृजन में शासन स्तर से आज तक के लक्ष्य 986934 के सापेक्ष अब तक 1211488 मानव दिवस का सृजन किया गया है जो लक्ष्य के सापेक्ष 122.75 प्रतिशत है। विकास खण्ड बरहज, लार, पथरदेवा, देवरिया सदर एवं सलेमपुर द्वारा माह आज के लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति नही किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करे।


प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे कार्य प्रारम्भ कराये जाने की समीक्षा में कुल 1122 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष मात्र 954 ग्राम पंचायतों मे ही कार्य चलते हुए पाया गया। विकास खण्ड मलुअनी मे 25 बरहज मे 18 लार मे 17 सलेमपुर मे 17 पथरदेवा में 13 भाटपाररानी मे 12, देवरिया सदर मे 12, बनकटा मे 11 मटनी में 10 एवं रामपुर कारखाना मे 10 पंचायतो मे कार्य चलते हुए नही पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की माग करने वाले श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


वित्तीय वर्ष 2023-24 मे अभी भी 33 ग्राम पंचायतो मे कोई कार्य प्रारम्भ नही किया गया है। विकास खण्ड भागलपुर में 10, लार में 8 सलेमपुर मे 5 बैतालपुर में 4, भलुअनी मे मे 4, पथरदेवा मे 1 एवं रामपुर कारखाना मे 1 ग्राम पंचायत में कार्य प्रारम्भ नही कराये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों मे अब तक कार्य प्रारम्भ नही कराया गया है के ग्राम प्रधान सचिव ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। चल रहे कार्यों पर श्रमिकों के नियोजन में विकास खण्ड बरहज एवं सलेमपुर में जनपद के औसत से कम श्रमिकों के नियोजन पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की माग करने वाले अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। चल रहे कार्य पर निर्गत मस्टररोल की समीक्षा मे विकास खण्ड बैतालपुर, लार, भलुअनी, भाटपाररानी, रामपुर कारखाना, देवरिया सदर एवं रूदपुर मे बिना आधार के मस्टररोल निर्गत किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं निर्देश दिये गये कि बिना आधार के किसी भी श्रमिक को नियोजित न किया जाय।
समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों का मोबाइल नम्बर फीड किये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड रूद्रपुर, बैतालपुर एवं रामपुर कारखाना में 40 प्रतिशत से भी कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी निर्गत की गयी एवं निर्देश दिये गये कि इस सप्ताह शतप्रतिशत जाब कार्ड धारकों का मोबाइल नम्बर फीड कर दिया जाय । समस्त जॉबकार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने की समीक्षा मे जनपद में कुल 266243 जाब कार्ड के सापेक्ष 255075 को आधार से जोड़ा गया है। विकास खण्ड भागलपुर मे 90 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं दिये निर्देश दिये गये कि सभी विकास खण्ड 02 दिन में शतप्रतिशत प्रगति किये जाने हुतु आवश्यक रणनिति तैयार करते हुए अवशेष जाबकार्ड धारकों को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें। समस्त सक्रिय जॉबकार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने की समीक्षा मे 19 जाबकार्ड अवशेष पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि आज ही अवशेष जाबकार्ड को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें। मनरेगा योजनान्तर्गत पूर्व के वर्षों के कार्यों को एम०आई०एस० पर पूर्ण किये जाने की समीक्षा मे वर्ष 2021-22 तक के कुल 10008 कार्य अपूर्ण पाया गया। समस्त बैठकों मे अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश के बाद भी पूर्ण नहीं किये जाने पर समस्त कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत करते हुए निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर अधूरे कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
समस्त निर्गत जॉबकॉर्ड का सत्यापन किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड भागलपुर मे 302, बैतालपुर मे 220, रामपुर कारखाना में 169 एवं तरकुलवा मे 126 जॉबकार्ड लम्बित पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया एवं दिये गये कि अवशेष जाबकार्ड सत्यापन आज ही करवाना सुनिश्चित करें। सभी सक्रिय जाबकार्ड धारकों कका माबाईल नम्बर नरेगा साइट पर फीड किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड रूद्रपुर रामपुर कारखाना, भागलपुर, भाटपाररानी एवं बैतालपुर द्वारा 30 प्रतिशत से कम प्रगति पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि 02 दिन के अन्दर समस्त सकिय जाबकार्ड धारकों का मोबाइल नम्बर फीड करना सुनिश्चित करें। Area Officer App के माध्यम से निरीक्षण किये की समीक्षा मे विकास खण्ड लार, बरहज रामपुर कारखाना, पथरदेवा, बैतालपुर एवं भटनी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत निरीक्षण नहीं किये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आज कम से कम 05 निरीक्षण करते हुए आख्या अपलोड करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मैटो को 20 से अधिक अमिकों वाले कार्यस्थल पर नियोजित करने के सम्बन्ध में समीक्षा में कुल 226 महिला मेट नियोजित पायी गयी। विकास खण्ड लार, पथरदेवा, एवं भाटपारनी में कम प्रगति पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया एवं निर्देश दिये गये कि 03 दिन के अन्दर मनरेगा योजनार्न्तगत चल रहे ऐसे कार्य जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें है पर एक महिला मेट को नियोजित करना सुनिश्चित करें।
योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर समयान्तर्गत भुगतान किये जाने की समीक्षा में जनपद द्वारा 98.67 प्रतिशत कार्यों पर समयान्तर्गत भुगतान किया गया है। विकास खण्ड भागलपुर, लार, तकुलवा, रामपुर कारखाना, भलुअनी एवं पथरदेवा में जनपद के औसत से अधिक विलम्ब से भुगतान किये जाने पर सम्बन्धित लेखाकार एवं कार्यक्रम अधिकारी से नियमानुसार प्रतिकर का भुगतान जमा करने के निर्देश दिये गये एवं विकास खण्ड भागलपुर में इस सप्ताह सर्वाधिक विलम्ब से भुगतान किये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी भागलपुर एवं लेखाकार भागलपुर कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। वर्ष 2023-24 मे कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल एवं गद्दे की खुदाई की समीक्षा मे समस्त विकास खण्डों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नही किये जाने पर निर्देश दिये गये कि दिये गये कि ग्राम्य विकास को आवंटित लक्ष्य 1353000 के सापेक्ष शतप्रतिशत सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत वृक्षारोपण हेतु स्थल / लाभार्थी का चयन करते हुए वृक्षारोपण हेतु कार्यवाही पूर्ण करायें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here