Deoria Newsदेवरिया टाइम्स. विकास खंड पथरदेवा के ग्राम पंचायत मलवाबर में कृषि विभाग द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत केला आम, अमरूद, लीची, किन्नू लगाने के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत कृषकों को मिनी स्प्रिंकलर ड्रिप पोर्टेबल स्प्रिंकलर के संबंध में जानकारी दी गई तथा पोर्टल अप एमपी पर फोटोग्राफ्स आधार कार्ड खतौनी का विवरण अंकित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण करने का सुझाव दिया गया।
सरकार द्वारा लघु सीमांत कृषक को 90 तथा सामान्य कृषक को 80 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है।कृषकों को विकासखंड प्रभारी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र मल्हन कृषि ज्ञान केंद्र देवरिया के प्रभारी द्वारा भी केला सहित सब्जी के विभिन्न फसलों के बारे में जानकारी दी गई तथा किसानों की जिज्ञासाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया। गोष्ठी में सीवीओ सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।